आर.आर.एल ब्रिज के पास अवैध रूप से मदिरा परिवहन कर रहा तस्कर गिरफ्तार,जप्त मदिरा एवम वाहन की लगभगकीमत 75000

भोपाल आबकारी विभाग की अवैध मदिरा की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाहियां लगातार जारी,,, अवैध रूप से मदिरा परिवहन कर रहा तस्कर, वाहन सहित गिरफ्तार,
आबकारी विभाग को प्राप्त सटीक सूचना के आधार पर गठित टीम ने आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल राजेंद्र जैन के नैतृत्व में भोपाल में अवैध रूप से मदिरा पर कार्यवाही करते हुए आर. आर. एल . ब्रिज के पास चेकिंग में कार्यवाही करते हुए आरोपी गुलाब सिंह वर्मा s/o श्री बोगा लाल वर्मा,उम्र 48 वर्ष ,निवासी – मकान नंबर 1552 B अन्नानगर , भोपाल के दो पहिया वाहन क्रमांक MP 04 NZ 2167 से 348 पाव प्लेन देशी मदिरा कुल मात्रा 64.64 बल्क लीटर मदिरा बरामद की,

म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(2) का प्रकरण कायम कर,,आरोपी को गिरफ्तार कर,, न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

प्रकरण व्रत उपनिरीक्षक 7ब श्रीमति अपर्णा राव द्वारा कायम किया जाकर विवेचना की जा रही है। आबकारी विभाग मदिरा के स्रोत के बारे में भी जानकारी जुटा रहा है, जिस दुकान/ लायसेंसी/अभिकर्ता से मदिरा देना पाया जाएगा उसके विरुद्ध भी नियमानुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी।

जप्त मदिरा एवम वाहन की लगभग कीमत 75000 रुपये है।
वही दिनाँक 30.9.23 शुभम आत्मज कार्तिक मंडल निवासी पंचशीलनगर को 41 पाव प्लेन और वाहन क्रमांक MP04 UD 3668 के अवैध परिवहन के दौरान गिरफ्तार किया गया l
उक्त कार्यवाही में जिले का कार्यपालिक बल व मुख्य आरक्षक,आरक्षक शामिल रहे।
अवैध मदिरा के विरुद्ध इस तरह की कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी जैसा दीपम रायचूरा ने बताया .