कृष्ण गौर ने जुबली गेट से लेकर अयोध्या बायपास फोर लेंन पर हो रहे डामरीकरण की समीक्षा की और थिकनेस भी चेक करवाई

सड़क के डामरीकरण के दौरान स्थानीय पार्षद रोड की क्वालिटी पर नजर रखें

गड़बड़ी नजर आए तो तत्काल जानकारी दें में संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करुगी ,
क्षेत्र की विधायक कृष्ण गौर ने शुक्रवार को अयोध्या बाईपास पर निर्माणधीन सड़क देखने के दौरान ,

जुबली गेट से लेकर अयोध्या बायपास फोर लेंन पर हो रहे डामरीकरण की समीक्षा की और थिकनेस भी चेक करवाई इसके बाद कहा कि सड़क मजबूत टिकाऊ और लंबे समय तक चलने वाली होना चाहिए

पार्षद और रेहवासियों से कहा कि वे भी सड़क निर्माण पर नजर रखें

देखना यह है कि पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों (ठेकेदारों) के द्वारा जो सड़क गुणवत्तापूर्ण बनाई जा रही है वह कितनी गुणवत्तापूर्ण बनती है और कितने साल चलती है
और अगली बार इसी रोड का टेंडर कब होने वाला है
यहां तो टेंडर होने के बाद भी उसी टेंडर पर दोबारा रोड बना दी जाती है पीडब्ल्यूडी इतना सक्षम है और भी खुलासे जल्द करेंगे
वह कौन सी रोड है कौन ठेकेदार है पीडब्ल्यूडी के कौन-कौन से अधिकारी की मिली भगत है नाम सहित खुलासा जल्द