अपराधमध्य प्रदेश
रु 44,80,000 मूल्य के सोने के आभूषण मिले बी डी ए के आरोपित बाबू तारकचन्द्र दास बैंक ऑफ़ बरोदा मालवीय नगर शाखा में

भोपाल संभाग लोकायुक्त कार्यालय की कार्यवाही बी डी ए के आरोपित बाबू तारकचन्द्र दास को गत माह रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया था और उनके निवास की तलाशी की गई थी। तलाशी में बैंक ऑफ़ बरोदा मालवीय नगर शाखा में संचालित लाकर की चाभी जप्त की गई थी। आज दिनांक 03.10.24 को उक्त लाकर को विधिवत खुलवाकर उसमें रखे जेवरों का मूल्यांकन कराया गया। लाकर में लगभग
रु 44,80,000 मूल्य के सोने के आभूषण मिले हैं। प्रकरण की विवेचना में उक्त राशि की गणना को भी सम्मिलित करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही ।