अपराध
कबूतर चोरो का भोपाल रेल मंडल ने पकड़ा

भोपाल रेल मंडल में कबूतर चोरी का मामला
भोपाल से मुंबई जा रहे कबूतरों को 2 आरोपियों ने पिंजरे सहित किया था गायब,बुक की गई रेलवे संपत्ति की चोरी करने वाले दो आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार किया
साथ ही 40 कबूतर पिंजरे सहित किया बरामद
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान अमन रावत, उम्र 20 वर्ष, एवं राकेश लोहट (बाल्मीकि), उम्र 25 वर्ष
पूछताछ के दौरान दोनों ने अपराध स्वीकार किया
जांच में यह भी सामने आया कि ये दोनों पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे हैं एवं आदतन अपराधी हैं
