क्रीड़ा-भारती के द्वारा आयोजीत जिजामाता सम्मान समारोह,19 जनवरी 2025, जो रविंद्र भवन सभागार रविवार साय 5:30 बजे आयोजित होने वाला है जिसमें माताओ का सम्मान किया जाएगा और
















इसमें आमंत्रित प्रमुख वक्ता श्री दत्तात्रेय जी होसबोले मा. सर कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ,
विशिष्ट अतिथि श्री मनसुख भाई मांडवीया मा. केंद्रीय खेल मंत्री भारत सरकार,
प्रमुख अतिथि डॉक्टर मोहन जी यादव मा मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश,
एवं अतिथि श्री विश्वास कैलाश जी सारंग मा. मंत्री खेल एवं कल्याण मध्य प्रदेश उपस्थित रहेंगे ।
वहीं हम आपको बता दें कि क्रीड़ा भारती मध्यभारत प्रांत भोपाल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस कार्य को करने के लिए मेहनत कर रहे हैं और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राजधानी भोपाल और अन्य जिलों में भी कार्यकर्ताओं के द्वारा निमंत्रण पत्र प्रेषित किए जा रहे हैं



















इसमें मातृशक्ति भी पीछे नहीं है उनके द्वारा भी सभी जगह निमंत्रण पत्र प्रेषित किए जा रहे है
19 जनवरी जिजामाता सम्मान समारोह मे जो माताएं आने वाली है उसे कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं
हम आपको बता दें कि इसमें संभावित जो माताएं आने वाली जिनका सम्मान होना है उनके नाम इस प्रकार है
1. नीरज चोपड़ा जी (भाला फेक) की माताजी
2. श्रीजेश हॉकी (गोलकीपर) की माताजी
3. विवेक सागर (हॉकी खिलाड़ी) की माताजी
4 दीपा करमाकर (जिमनास्टिक) की माताजी
5 अवनी लेखरा (शूटर पेरा) की माताजी
6. लवलीना (बॉक्सर) की माताजी