गोविंदपुरा थाने से एक बार फिर हनी ट्रैप का मामला सामने आया

राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा थाने से एक बार फिर हनी ट्रैप का मामला सामने आया है… मामले में फरियादी ने गोविंदपुरा थाने पहुंचकर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया …फरियादी के अनुसार गिरोह के सदस्यों ने उन्हें बंधक बनाया …और पैसे की मांग की… दरअसल भेल के रिटायर्ड अधिकारी को होटल में बुलाकर उनका आपत्तिजनक वीडियो बनाया…मामले पर एडिशन डीसीपी महावीर मुजाल्दे ने बताया कि… भेल के डीजीएम रैंक के अधिकारी का कुछ लोगों ने वीडियो बनाया…जिसमे महिला के साथ बातचीत करने और आपत्तिजनक वीडियो शामिल है… जिसके जरिए उनको ब्लैक मेल किया गया है… गोविंदपुरा थाने में चार लोगों के खिलाफ एकस्टोर्शन का मुकदमा दर्ज कराया था… आरोपियों के अभी चार नाम आए है… लेकिन इनका अभी एड्रेस का पता नही है… इनके नाम गलत भी हो सकते हैं…इसकी शुरुआत सनी नाम के व्यक्ति के साथ मेलजोल के साथ शुरू हुई… जबलपुर जाने की भी बात फरियादी ने की है…. रसियन गर्ल है या नहीं इसकी भी जांच की जा राही है….