घोड़ा कर रहा था अवैध कच्ची शराब की तस्करी


मुलताई( बैतूल) में अवैध कच्ची शराब की तस्करी कर रहा था घोड़ा ,वहीं टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि रविवार को प्रभात पट्टन निवासी अंकुश बंजारे को घोड़े की पीठ पर बोरी में टायर ट्यूब में कच्ची शराब लाते हुए पकड़ा बोरी में 2 टायर ट्यूब में 60 लीटर कच्ची महुआ शराब भरी हुई थी शराब नाले किनारे बनाकर घर से ले जा रहा था
अंकुश ने बताया कि पुलिस से बचने के लिए घोड़े को तस्करी की ट्रेनिंग दी गई थी पिछले 1 साल तक घोड़े को ट्रेनिंग देने के बाद घोड़ा परिपक्व हुआ रात में घोड़े की पीठ पर टायर ट्यूब से अवैध कच्ची शराब भरकर रख दी जाती है गंतव्य स्थान तक घोड़ा पहुंच जाता है वही टीआई प्रज्ञा शर्मा ने बताया कि पुलिस या अन्य किसी व्यक्ति को जब घोड़ा देखता है तो घोड़ा जमीन पर लेट जाता है शराब जमीन पर पहला देते हैं जब मालिक आता है तभी घोड़ा उठता है नहीं तो लेटे रहता है शराब तस्करी का नया तरीका.