किसान हुए हाईटेक,घर बैठे किसान अपनी उपज बेच रहे ,एमपी फार्म गेट एंड्राइड मोबाइल सॉफ्टवेयर के माध्यम

किसान भी अब हाईटेक हो चुके, घर बैठे किसान अपनी उपज बेच रहा ,एमपी फार्म गेट एंड्राइड मोबाइल के सॉफ्टवेयर के माध्यम
एमपी फार्म गेट एंड्राइड मोबाइल के सॉफ्टवेयर माध्यम से वर्तमान मे कुल 91 लाख टन विभिन्नम कृषि उपजों के सौदे संपादित हुए हैं जो मंडी प्रांगण में हुई कुल आवक का 16% है।

किसान भी अब हाईटेक हो चुके, घर बैठे किसान अपनी उपज बेच रहा ,एमपी फार्म गेट एंड्राइड मोबाइल के सॉफ्टवेयर के माध्यम एम.पी. फार्म गेट ऐप :- एक एंड्रॉयड बेस्ड एप्लीकेशन है जिसे किसान अपने एंड्राइड मोबाइल पर निशुल्क डाउनलोड कर अपने दाम पर अपने घर, खलियान, गोदाम से अपनी कृषि उपज को बेचने में सक्षम हुआ है। किसानों को अपनी उपज मंडी में लाकर विक्रय करने के साथ-साथ अपने घर बैठे अपनी उपज अपने दाम पर बेचने की आजादी मिली है।

मध्यप्रदेश ऐसा करने वाला पूरे देश में इकलौता राज्य
भारत सरकार द्वारा बहुत सराहा गया है। विभिन्न राज्यों द्वारा उक्त प्रणाली को मांगा जा रहा है। उक्त एप का उपयोग कर कृषको द्वारा 12022 कृषक को के द्वारा कृषि उपज विक्रय की गई है।

फार्म गेट से किसानों से सीधा क्रय‚ पूर्व में सौदा पत्रक पोर्टल के माध्यम से अप्रैल 2021 से किया गया है। वर्तमान तक कुल 91 लाख टन विभिन्नम कृषि उपजों के सौदे संपादित हुए हैं जो मंडी प्रांगण में हुई कुल आवक का 16% है। जो हमें जानकारी मध्य प्रदेश राज्य कृषि उपज मंडी में पदस्थ जनसंपर्क अधिकारी के द्वारा दी।
एमपी फार्म गेट ऐप को कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया का गवर्नर अवार्ड

एमपी फार्म गेट ऐप को कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया का ई – गवर्नेंस अवार्ड प्रदान किया गया। यह अवार्ड शनिवार को नई दिल्ली स्थित दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी के डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया का ई-गवर्नेंस अवार्ड 2022 मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड भोपाल द्वारा प्रवर्त एमपी फार्म गेट एप को दिया गया। पुरस्कार प्रोफेसर के के अग्रवाल चेयरमैन सीएसआई सह वाइस चांसलर गुरु गोविंद सिंह विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र ने दिया है।