जनजातिय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास जिला बुरहानपुर की परामर्श दात्री की बैठक डिप्टी कलेक्टर एवं ओ आई सी श्रीमती पल्लवी पुरानीक नेतृत्व में संपन्न हुई

*जनजातिय कार्य एवं अनुसूचित जाति विकास जिला बुरहानपुर की परामर्श दात्री की बैठक डिप्टी कलेक्टर एवं ओ आई सी श्रीमती पल्लवी पुरानीक नेतृत्व में संपन्न हुई उपरोक्त जानकारी देते हुए कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष, नेशनल मूवमेंट ऑफ़ ओल्ड पेंशन स्कीम के प्रांतीय संयोजक तथा संयुक्त मोर्चा केप्रदेश उपाध्यक्ष ठाकुर संतोष सिंह दीक्षित ने बताया कि आज दिनांक को विभागीय जिला स्तरीय परामर्श धात्री समिति की बैठक जनजाति कार्यालय बुरहानपुर में संपन्न हुई जिसमें कर्मचारियों की समस्याओं संबंध में प्रदेश के समस्त संगठनों द्वारा विचार विमर्श किया गया जिसमें सर्वप्रथम डी अबएरियर 2023 से बाकी है एवं क्रमन्नति राशि शेष है इसको जारी किया जाए नंबर दो 12 वर्ष 24 वर्ष पूर्ण करने वाले शिक्षक शिक्षिका का क्रमन्नति आदेश जारी कर दिया गया है लेकिन अभी तक इसकी एरियर्स की राशि आ प्राप्त है ,अंशकालिक कर्मचारियों को विगत तीन माह से वेतन लंबित है दीपावली त्यौहार को देखते हुए त्वरित कार्यवाही कर कल की दिनांक में जारी कर दिया जाए इसके अलावा अन्य विषयों जैसे कि सेवानिवृत कर्मचारियों का पीपीओ सेवानिवृत्ति वाले दिन ही जारी कर दिया जाए ,उसी दिन उनका सारा उनका जो जमा राशि है तुरंत मिले इस अवसर पर शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष श्री संजय राऊत,, अखिल भारतीय कर्मचारी महासंघ के श्री दिलीप इंगले, मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव अमर पाटील ,जिला अध्यक्ष धनराज पाटील, नेशनल मूवमेंट के जिला अध्यक्ष अनिल बाविस्कर, संयोजक विजय राठौड़, शिक्षक कांग्रेस की जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र चौक से, राज्य कर्मचारी संघ के संजय सिंह गहलोत ,सुनील कोतवे ,ट्रायफल वेलफेयर के जितेंद्र शर्मा ,किशोर जादव सभी कर्मचारी संगठनों ने कर्मचारी योग के समस्या संबंध में मुद्दे उठाएं शांतिपूर्वक वातावरण में स्वाद पूर्वक आपसी चर्चा के दौरान डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पल्लवी पुराणिक ने सभी को वादा किया है आपके सारे कार्य 15 दिवस के भीतर कर लिएजाएंगे इस हेतु आदिवासी उपायुक्त श्री जांचकर , बीडीओ पटेल को निर्देश दिएगए हैं*