जयदीप प्रसाद ने महानिदेशक ,विशेष पुलिस स्थापना ,लोकायुक्त संगठन का पदभार ग्रहण किया

जयदीप प्रसाद ने महानिदेशक ,विशेष पुलिस स्थापना ,लोकायुक्त संगठन का पदभार ग्रहण किया ।
लोकायुक्त संगठन में पदस्थापना के पूर्व श्री प्रसाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ,गुप्तवार्ता के पद पर पदस्थ थे।श्री जयदीप प्रसाद मध्य प्रदेश कैडर के 1995 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं। और इनका एक विशिष्ट सेवाकाल रहा है ।उज्जैन ,ग्वालियर,रीवा ,बालाघाट सहित मध्य प्रदेश के कई जिलों के पुलिस अधीक्षक के पद पर सफलतापूर्वक कार्य किया ।आप पूर्व में भोपाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर भी पदस्थ रहे ।पुलिस महानिरीक्षक भोपाल एवं उज्जैन सहित अनेक पदों पर आपने कार्य किया ।
भारत सरकार के तहत नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के संयुक्त महानिदेशक एवं प्रभारी DG/BCAS रहे हैं ।अपना केंद्रीय प्रतिनियुक्ति कार्यकाल पूरा करने के बाद जयदीप प्रसाद वर्ष 2023 के मध्य प्रदेश कैडर में लौट आए ।
