जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्रवाई से डेढ़ लाख रुपए का माशूरूका किया बरामद, 4 लोग गिरफ्तार

रेल पुलिस इकाई भोपाल क्षेत्र अंतर्गत यात्री ट्रेनों में हो रही चोरी व लूट की घटनाओं की रोकथाम हेतु एवं होली व रंग पंचमी त्यौहार को देखते हुए
एसपी हितेश चौधरी के द्वारा रेल भोपाल को अवगत कराया गया की चोरी की घटनाओं को लेकर सजग रहें, जिसके फल स्वरूप जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम बनाई गई और उसके बाद 12/3/ 2023 को चोरी के प्रकरणों में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है वही हम आपको बता दें कि पर फरियादी राजीव शर्मा का भुसावल से नई दिल्ली की यात्रा के दौरान किसी अज्ञात बदमाशों ने ट्रेन नंबर 12715 सचखंड एक्सप्रेस कोच एच a1 नंबर 13 ,14 पर रखा एक लैपटॉप बैग काले कलर का जिसके अंदर लैपटॉप इस्तेमाल इ कपड़े पासपोर्ट 4 क्रेडिट कार्ड आधार कार्ड पैन कार्ड नकदी ₹9000 एक गणेश की मूर्ति चांदी की, कुल मश ₹80000 उठाकर चोरी कर ली है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 216/23 धारा 389 बद्री का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई विवेचना के दौरान आरोपी की लगातार तलाश करते मुखबिर की सूचना पर आरोपी मोहन पवार पिता गोपाल को हिरासत में ले लिया ।
वही तीन और अन्य आरोपों को जीआरपी और आरपीएफ की टीम के द्वारा पकड़ा गया है अभी और भी पूछताछ जारी है जीआरपी हो सकता है
पकड़े गए आरोपी के नाम
1सा-मोहन मोंगिया उम्र 19 साल
2-जितेंद्र मुंगिया उम्र 19 साल
3-शुभम केवट उम्र 21 साल
4- विपिन कुमार उम्र 30 साल
