डीपीएस राजनांदगांव में आयोजित सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में डी पी एस राजनांदगांव की विजयी शुरूवात ।

डीपीएस राजनांदगांव में आयोजित सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में डी पी एस राजनांदगांव की विजयी शुरूवात ।
राजनांदगांव । डी पी एस राजनांदगांव द्वारा आयोजित सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का रोमांच अपने चरम पर है। आज खेले गये अपने पहले लीग मैच में डी पी एस राजनांदगांव की टीम ने शेमरॉक स्कूल कैथल हरियाणा को 49-20 अंको से परास्त कर अपना विजयी अभियान प्रारंभ किया ।
डी पी एस राजनांदगांव की और से हिमांशु सिंह, सर्वज्ञ राव यशवंथ वोम्मरवल्ली,वीर अंबा,चिराग ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया ।
उक्ताशय की जानकारी देते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की प्राचार्या श्रीमती निर्मला सिंह ने बताया कि 5 से 11 अक्टोबर तक आयोजित इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न क्लस्टर की 63 विजेता टीमों सहित दुबई, कुवैत, मस्कट और ओमान की टीमें भी 14,17, एवं 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में भाग ले रही है। कल खेले गये अपने पहले मैच में युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की टीम ने डेल्ही प्रायवेट स्कूल दुबई को 43-14 अंको से परास्त किया । इस मैच मे युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव के शुभम सिंह ,अभिषेक पाठक,रूहान,अनुराग ,अनिरुद्ध एवं गणेश भंडारे ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी टीम को विजयी बनाने मे महति भूमिका निभाई । आज खेले गये मैच में युगांतर पब्लिक स्कूल राजनांदगांव ने चेराक इंटरनेशनल स्कूल हैदराबाद को 81-36 अंको से परास्त किया ।
अन्य मैचों के परिणाम इस प्रकार है – संकार स्कूल जयपुर ने क्राइस्ट सिनियर सेकेंडरी स्कूल गुना को 65-38 एवं विद्या ज्ञान स्कूल सितापुर को 66-33 अंको से परास्त किया ।सेंट जेवियर्स स्कूल भटिंडा ने नवरचना स्कूल बडोदरा गुजरात को 47-13 अंको से, संत अतुलानंद स्कूल वाराणसी ने इंटरनेशनल इंडियन स्कूल जेद्दा को 53-24 अंको से परास्त किया ।