थाना एमपीनगर भोपाल द्वारा चोरी गई ओडी कार कीमती करीबन 17 लाख रुपये को मायापुरी दिल्ली से किया बरामद एवं चोर को किया गिरफ्तार ।

थाना एमपीनगर भोपाल द्वारा चोरी गई ओडी कार कीमती करीबन 17 लाख रुपये को मायापुरी दिल्ली से किया बरामद एवं चोर को किया गिरफ्तार । गाडी खोलकर गाडी के पुर्जे बैचने की फिराक मे था चोर ।
विवरणः- फरियादी रविकांत त्रिपाठी की ओडी कार की न्यायालय के पास से चोरी की रिपोर्ट पर से थाना एमपी नगर में दिनांक 28.07.25 को अपराध क्रमांक 247/25 धारा 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीपब्ध कर विवेचना में लिया गया । अपराधो की रोकथाम एवं वाहन चोरी की घटना की रोकथाम एवं आरोपी की गिरफ्तारी हेतु श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त व्दारा निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपयुक्त जोन-2 भोपाल श्री डा.संजय अग्रवाल अति. पुलिस उपायुक्त जोन-2 भोपाल श्री गौतम सोलंकी व सहायक पुलिस आयुक्त एमपीनगर श्री मनीष भारद्वाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना एमपी नगर भोपाल निरीक्षक श्री जय हिन्द शर्मा के निर्देशन में की गयी कार्यवाही ।
पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाहीः- ओडी कार चोरी कार की सूचना पर त्वरित टीम गठित की गयी टीम द्वारा घटना स्थल से दिल्ली तक आने जाने वाले रास्तो में करीबन हजारो कैमरे चैक कर चारी गई कार को चोर सहित मायापुरी दिल्ली से चोर द्वारा गाडी को खोलकर गाडी के पुर्जे बैचने से पहले बरामद किया ।
गिरफ्तार आरोपीः- रोशन अहिरवार पिता हरि अहिरवार उम्र 25 साल नि.मायापुरी साउथ वेस्ट दिल्ली।