अपराधमध्य प्रदेश
थाना चुनाभट्टी क्षेत्र में हुई सनसनीखेज डकैती,घर का नोकर ही निकला मास्टरमाइंड

थाना चुनाभट्टी क्षेत्र में हुई सनसनीखेज डकैती , डॉक्टर दंपति के यहां चोर ने की चोरी जिसके के बाद चुना भट्टी पुलिस के द्वारा डकैती करने वालों की खोजबीन की गई थी

शुरुआत जाच के बाद चुना भट्टी पुलिस के पूछताछ करना शुरू की गई , जिसमे घर का नौकर ही मास्टरमाइंड चोर निकला चोर से पूछताछ की जा रही है और भी कई खुलासे हो सकते हैं