दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका बास्केटबाॅल टीम जुनियर एन बी ए 3×3 के नेशनल लीग के फाइनल में।

राजनांदगांव । दिल्ली में 6-10 फरवरी तक आयोजित ए सी जी जुनियर एन बी ए 3×3 बास्केटबॉल नेशनल लीग के फाइनल में भाग पहुंच गई है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की प्राचार्या श्रीमती निर्मला सिंह ने बताया कि
एन बी ए द्वारा बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से आयोजित इस नेशनल लीग में देश के अलग अलग सिटी में आयोजित इंटर स्कूल लीग की प्रथम तीन स्थानों पर रहने वाली टीमों एवं आल स्टार टीम सहित एक सीटी से चार टीम भाग ले रही है ।
इस लीग में भुवनेश्वर, दिल्ली, चैन्नई, आइजाल, लुधियाना, मुम्बई, की कुल 24 बालक एवं 24 बालिका टीमें भाग ले रही है।
उल्लेखनीय हैकि
दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की ए टीम भुवनेश्वर सीटी की विजेता टीम रही है। एवं उनकी दो बालिका खिलाड़ी आल स्टार टीम से भाग ले रही है।
श्रीमती निर्मला सिंह ने बताया कि दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका एवं बालक बास्केटबाॅल टीम ने सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के स्वर्ण पदक सहित विभिन्न राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है। इसके अतिरिक्त दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका बास्केटबाॅल टीम ने विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया है। स्कूल की टीम ने हाल ही में चेन्नई में आयोजित 68वीं जुनियर राष्ट्रीय शालेय बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में कांस्य पदक प्राप्त किया था। उक्त प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की टीमों को परास्त कर एक ही स्कूल की टीम ने इतिहास रचते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया था।

दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की टीम ने दिल्ली में आयोजित इस प्रतियोगिता के फर्स्ट फेज में सोफिया सिनियर सेकंडरी स्कूल दिल्ली को 22-09 अंको से, परदादा परदादी एजूकेशन सोसाइटी को 14-07 अंको से, सेकंड स्टेज में पूनः परदादा परदादी स्कूल को 9-6 अंको से, खालसा गर्ल्स सिनियर सैकंडरी स्कूल लुधियाना को 15-06 अंको से परास्त कर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। क्वार्टर फाइनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका बास्केटबाॅल टीम ने कैलाश प्रकाश स्टेडियम मेरठ की टीम को संघर्षपूर्ण मैच में अतिरिक्त समय में 19-17 अंको से एवं सेमीफाइनल में होलिका क्रास स्कूल चेन्नई को 10-07 अंको से परास्त कर फाइनल में प्रवेश किया। श्रीमती निर्मला सिंह ने बताया कि राजनांदगांव को पूरे देश में बास्केटबॉल की नर्सरी के नाम से जाना जाता है। इसका संपूर्ण श्रेय अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाॅल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव एवं उनकी पत्नी कालवा राधा राव को जाता है।
दिल्ली पब्लिक स्कूल के राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रदर्शन के कारण ही भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा स्कूल को खेलों इंडिया की ऐक्रिडिएटेड एकेड़मी की मान्यता दी है। इस एकेड़मी की मुख्य कोच कालवा राधा राव है। इसके अतिरिक्त स्कूल ने तीन सहायक कोचेस को भी नियुक्त किया है। ये सभी प्रशिक्षक अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव के मार्गदर्शन में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका बास्केटबाॅल टीम :- रूमी कोनवर, आर्या विजय अवारे, नंदिनी माधो प्रधान, भावना बैरवा है।
आल स्टार टीम में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की और से अंकिता गुप्ता एवं तिलेश्वरी कंवर भाग लें रही है ।
दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की एवं आल स्टार टीम की कोच कालवा राधा राव है एवं टीम के मेनेजर मुन्ना लाल जायसवाल है।

डी पी एस राजनांदगांव की इस उपलब्धि पर उन्हें और उनके खिलाडी एवं कोचेस को स्कूल के संचालक ,समस्त गुरूजनों ,स्टॉफ,खेल प्रेमी एवं गणमान्य नागरिकों ने बधाईयाँ दी है।