दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिका टीम सीबीएसई क्लस्टर बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता ।
पिछली विजेता दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की 17 वर्ष से कम आयु वर्ग की बालिका बास्केटबाॅल टीम ने कटक में आयोजित सी बी एस ई क्लस्टर II बास्केटबाॅल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता ।
फायनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका बास्केटबाॅल टीम ने साई इंटरनेशनल स्कूल भूबनेश्वर को 43-04 अंको से परास्त किया ।
सेमीफाइनल में दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका बास्केटबाॅल टीम ने हॉलीकक्रास स्कूल रायपुर की टीम को 28-04 अंको से परास्त किया। ,इसके पूर्व दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की टीम ने ब्रम्हविद स्कूल रायपुर एवं भवन्स स्कूल रायपुर को परास्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था । उक्ताशय की जानकारी देते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की प्राचार्या श्रीमती निर्मला सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ ,उडिसा एवं पश्चिम बंगाल के राज्यों के सी बी एस ई स्कूल के मध्य क्लस्टर II बास्केटबाॅल प्रतियोगिता आयोजित हुई थी। उल्लेखनीय है कि दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की टीम विगत कई वर्षों से लगातार इस प्रतियोगिता और सी बी एस ई नेशनल की विजेता टीम है। हाल ही मे दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका टीम ने सिंगापुर में आयोजित एन बी ए राइजिंग स्टार इंविटेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में भी भारत के एकमात्र स्कूल टीम के रूम में भाग लिया था ।
दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की ओर से रूमी कोनवर,अदिति कोडापे,अंजनी ,केथरीना नाजारेथ, सोफी सिका ,काम्या झा,सौम्या पांडे,आर्या विजय अवारे ,नंदनी माधो प्रधान, मुग्धा राजगुरू ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी टीम को फायनल पहुंचाने में महति भूमिका निभाई । टीम के कोच अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रशिक्षक कालवा राजेश्वर राव ,कालवा राधा राव ,सहायक कोच मोहन साहु एवं मेनेजर फुलमत नेताम है। दिल्ली पब्लिक स्कूल राजनांदगांव की बालिका बास्केटबाॅल टीम रेवाडी हरियाणा में आयोजित सीबीएसई नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने जायेगी
