72 ली. देशी शराब कीमती 28000/रु के साथ एक आरोपी गिर. एवं एक आरोपी फरार,थाना कोहेफिजा पुलिस की कार्यवाही

भोपाल शहर मे अवैध रुप से मादक पदार्थो/शराब तस्करी जैसी गम्भीर घटनाओ पर लगाम लगाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा विशेष दिशा निर्देश दिये गये है, जिसके पालन मे अवैध रुप से मादक पदार्थो/शराब तस्करी जैसी गम्भीर घटना को रोकने हेतु पुलिस उपायुक्त जोन-3 श्री रियाज इकबाल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 श्रीमती शालिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में ACP शाहँजानाबाद श्री निहित उपाध्याय के निर्देशानुसार मुखविर सूचना पर मनुआभन टेकरी के पास से आरोपी राहुल चौहान से कुल मात्रा 72 लीटर जो कुल कीमती 28000/-रूपये है। को जप्त किया गया एवं दूसरा आरोपी दीपक रावत मौके से फरार हो गया दीपक रावत के विरुध थाना कोहेफिजा भोपाल एवं अन्य थानो मे चोरी, नकबजनी,मारपीट,आगजनी जैसे कई दर्जनो अपराध थाना क्षेत्र व दीगर थानो मे दर्ज है। जिसकी तलाश पतारसी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई है।
दिनाक 24/12/23 को दो व्यक्तियो के पास भारी मात्रा मे शराब रखे होने की मुखविर सूचना पर मनुआभान टेकरी के पहुचकर दो लडके चार बडे बडे ब्राउन कलर के कार्टून तथा एक सफेद रंग की बोरी मे कुछ लेकर खडे दिखाई दिये जिनकी स्टाप की मदद से घेराबंदी किया जो एक लडका पुलिस को देखकर मौके से भाग गया दुसरे लडके ने भी भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकडा जिसने अपना नाम राहुल चौहान एवं भागने वाले साथी का नाम दीपक रावत बताया आरोपी के कब्जे से चार बडे बडे ब्राउन कलर के कार्टून तथा एक सफेद रंग की बोरी मे विन्धायचल डिस्टीलरीज प्रा.लि. कुल देशी मदिरा प्लेन के 180ML के कुल 400 क्वाटर प्रत्येक क्वाटर 70/- रूपये कीमती कुल मात्रा 72 लीटर जो कुल कीमती 28000/- रूपये है। को जप्तकर कब्जा पुलिस लिया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर अपराध क्र. 884/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया आरोपी राहुल चौहान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। शेष फरार आरोपी दीपक रावत की तलाश की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी- 1. राहुल पिता संतोष चौहान उम्र 25 साल निवासी फ्रिगंज थाना गंजबासौदा जिला विदिशा हाल राशिद भाई का किराये का मकान वार्ड नंबर 05 थाना गाँधी नगर भोपाल
2. दीपक रावत पिता जगदीश रावत निवासी शाहजहानाबाद मल्टी क्वाटर ईदगाह हिल्स शाहजहानाबाद भोपाल (फऱार आरोपी)
सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी- निरी. बिजेन्द्र मर्सकोले,उनि बाना सिंह पंवार,प्रआर 997 विनोद सिसोदिया,आर. 3255 संतोष सतनामी,आर. 1602 रवि चौबे,आर. 3839 विजय बहादुर,आर.2041 विजेन्द्र राजपूत,आर.1165 मोनू राजावत,आर. 1515 पुष्पेन्द्र तोमर,आर. 3480 कैलास जामरे,आर 3012 गजराज यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

