100 करोड़ लोग कम से कम एक बार सुन चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को

मन की बात को लेकर हुई स्टडी में यह खुलासा हुआ है। मालूम हो कि प्रसार भारती के कहने पर यह अध्ययन किया गया। IIM के डायरेक्टर धीरज शर्मा और प्रसार भारती के CEO गौरव द्विवेदी ने इसे लेकर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि स्टडी में ऐसे लोगों को शामिल किया जिनकी उम्र 15 साल या उससे अधिक है। इसे लेकर डेटा कलेक्शन हिंदी के साथ ही कई रीजनल भाषाओं में भी किया गया। मन की बात का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित होना है। चलिए जानते हैं स्टडी में सामने आईं 10 बड़ी बातें…
A-स्टडी में पता लगा कि मन की बात के बारे में करीब 96% लोग जानते हैं।
B- पता चला कि 65 प्रतिशत हिंदी और 18 फीसदी लोग अंग्रेजी में इसे सुनते हैं।
C-41 करोड़ लोग ऐसे हैं जो मन की बात को नियमित रूप से सुनते/देखते सकते हैं।
D-17.6% लोग इसे रेडियो पर सुनते हैं। 44.7% लोग TV और 37.6% लोग मोबाइल पर देखते/सुनते हैं।
E- 19 से 34 साल एज ग्रुप वाले 62% लोग कार्यक्रम को मोबाइल पर देखते/सुनते हैं।
F-60 साल से अधिक उम्र के 3.2% लोग इसे टीवी पर देखते हैं।
G-58% श्रोताओं ने कहा कि उनकी लिविंग कंडीशंस में सुधार हुआ है।
H- 73% लोग देश की प्रोग्रेस और सरकार की वर्किंग को लेकर ऑप्टिमिस्टिक हैं।
I-सर्वे के अनुसार, 63 फीसदी लोगों का रवैया सरकार के प्रति पॉजिटिव पाया गया।
J- 59 फीसदी लोगों का कहना है कि सरकार के प्रति उनका भरोसा बढ़ा है।
बता दें कि हरियाणा में जींद जिले के सुनील जागलान 30 अप्रैल को ‘मन की बात’ की 100वीं कड़ी के अवसर पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि बनेंगे। उन्होंने जिले के छोटे से गांव बीबीपुर से ‘सेल्फी विद डॉटर’ अभियान शुरू किया था। सूचना व प्रसारण मंत्रालय के तहत आने वाले लोक सेवा प्रसारक प्रसार भारती की ओर से इसे लेकर निमंत्रण पत्र के जारी हुआ है। इसके मुताबिक, इस अवसर पर 26 अप्रैल को दिल्ली में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत अतिथियों को दिल्ली में राष्ट्रीय महत्व के कुछ विशेष स्थलों का दौरा भी कराया जाएगा।