पश्चिम बंगाल से आए सीआरपीएफ जवानों के साथ भोपाल पुलिस ने फ्लैग मार्च उपरांत दिवाली मनाई

राजधानी भोपाल में पश्चिम बंगाल से चुनाव ड्यूटी के लिए आए सीआरपीएफ जवानों के साथ भोपाल पुलिस ने फ्लैग मार्च उपरांत दिवाली मनाई वही हम आपको बता दै की DCP जोन 3 रियाज इकबाल, टीआई टीला एवं भोपाल पुलिस के स्टाफ ने पश्चिम बंगाल से चुनाव ड्यूटी के लिए आए सीआरपीएफ जवानों के साथ दिवाली मनाई।

दीवाली एवं चुनाव के मद्देनजर ड्यूटी में लगे भोपाल पुलिस के जवान अपने घर से दूर तथा सीआरपीएफ के जवान अपने घर बंगाल से दूर रहकर आमजन की सुरक्षा व्यवस्था हेतु तैनात हैं, जिनकी उत्साह हेतु टीला आधे घंटे तक ढोल, नगाड़ों के साथ डांस किया एवं आतिशबाजी और मिठाइयों का लुत्फ उठाया। सभी जवानों को मिठाइयों के पैकेट भेंट किए गए।
आज रात्री सीआरपीएफ 66बीएन पश्चिम बंगाल के 90 जवान के साथ ही कमांडर श्री प्रेम राम वैष्णव एवं साथ स्थानीय पुलिस के साथ टीला के संवेदनशील इलाकों में 7 किमी के फ्लैग मार्च के बाद दिवाली मिलन के लिए टीला पुलिस स्टेशन पहुंचे। शुभकामनाओं के साथ राष्ट्र सेवा का संकल्प और भारत माता के नारे लगाये गये, जिससे ड्यूटी के बीच के सभी जवान उत्साहित हो गए।




@भोपाल_ पुलिस _कमिश्नरेट