पीडब्ल्यूडी भवन विक्रय मामले में 5 लोगों पर थाना कोतवाली में दर्ज हुई एफआईआर*

@goodluckmedianews
पीडब्ल्यूडी ने धारा बीएनएस 2023 की धारा 318(4) के तहत मामला पंजीबद्ध कराया
नपा के राजेंद्र नापित, दयाराम कुशवाहा, उमाशंकर पाल, उप पंजीयक कंसू लाल अहिरवार एवं रजिस्ट्री लेखक रघुनंदन प्रसाद पाठक पर हुई एफआईआर
—–
लोक निर्माण विभाग के शासकीय भवन क्रमांक 64 हाउस आफ उमाशंकर दफ्तरीवाला की अवैध रजिस्ट्री प्रकरण के संबंध में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग छतरपुर आशीष भारती ने कोतवाली थाना में नगर पालिका परिषद् छतरपुर के सहायक राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र नापित (सहायक ग्रेड-3), दयाराम कुशवाहा (सहायक राजस्व निरीक्षक) तत्कालीन राजस्व शाखा प्रभारी, उमाशंकर पाल अस्थायी संविदा श्रमिक एवं कंसू लाल अहिरवार प्रभारी उपपंजीयक छतरपुर वर्तमान पदस्थापना तहसील नौगांव एवं सेवा प्रदाता श्री रघुनंदन प्रसाद पाठक के विरुद्ध बीएनएस 2023 की धारा 318(4) के तहत एफआईआर दर्ज कर ली।
