पेड़ों की अवैध कटाई पर वन विभाग मौन क्यों, क्या आरा मशीनों के संचालकों के साथ वन विभाग की भी मिलीभगत,बड़ा ??

पेड़ों की अवैध कटाई पर वन विभाग मौन क्यों, क्या आरा मशीनों के संचालकों के साथ वन विभाग की भी मिलीभगत,बड़ा ??

पेड़ों की अवैध कटाई पर वन विभाग मोन क्यों, क्या वन विभाग के अधिकारियों की भी इसमें मिलीभगत है वही हमारे सूत्रों के हवाले से खबर मिली कि परवलिया थाना क्षेत्र के पास मेन रोड पर कुछ पेड़ काट दिए गए हैं जो कि बिना परमिशन के काटे गए हैं कहीं ना कहीं इसमें आरा मशीन संचालक की मिलीभगत की सूचना हमें प्राप्त हो रही है
वही हमारे सूत्रों ने जब हमें खबर दी तो , हमारे द्वारा भोपाल डीएफओ पाठक जी को मैसेज किया गया जिसके बाद उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया है उनके द्वारा भेजे गए मैसेज में कार्यवाही का भरोसा दिया गया है उन्होंने संबंधित अधिकारी को फोन किया है और कार्रवाई करने को कहा है।
परंतु एक बड़ा सवाल यह उठता है कि रेंजर के पास में पेड़ काटने की सूचना नहीं थी क्या रेंजर की भी इसमें मिलीभगत है। जांच का विषय
हमारे सूत्रों से मिली खबर के अनुसार
हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति ने पेड़ कटवाए हैं उसने परमिशन नहीं ली थी और वह सरकारी पेड़ है मेन हाईवे के बगल में ऐसा फोटो में देख रहे हैं वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यह पेड़ किसी आरा मशीन वाले के यहां पहुंचने वाले थे परंतु मीडिया को खबर लगने के बाद में डीएफओ गोपाल पाठक जी को अवगत कराया गया जिसके बाद उन्होंने अपने नीचे के अधिकारियों को अवगत कराने कराया है और कार्यवाही का आश्वासन दिया है हमें जो सूचना मिल रही है उसमें 50 से ₹60000 लेनदेन की बू आ रही है
हमारे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिस व्यक्ति ने पेड़ कटवाए हैं उसने परमिशन नहीं ली थी और वह सरकारी पेड़ है मेन हाईवे के बगल में ऐसा फोटो में देख सकते हैं

वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यह पेड़ किसी आरा मशीन वाले के यहां पहुंचने वाले थे परंतु मीडिया को खबर लगने के बाद में डीएफओ पाठक जी को अवगत कराया गया ।
जिसके बाद उन्होंने अपने नीचे के अधिकारियों को अवगत कराया है और कार्यवाही का आश्वासन दिया है
हमें जो सूचना मिल रही है इसमै 50 से ₹60000 लेनदेन की बू आ रही है
यह जांच का विषय है कि कौन आरा मशीन संचालक इन पेड़ों को कटवाने और उसे अपनी आरा मशीन में ले जाने के लिए वन विभाग के ? ????? सेटिंग की गई थी