देश के विभिन्न राज्यों में स्थापित हिंदी ग्रंथ अकादमियों की बैठक दिल्ली में संपन्न, मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी भोपाल ने भी की सहभागिता।

दिल्ली, वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग के अध्यक्ष प्रोफेसर धनंजय सिंह की अध्यक्षता में देश के विभिन्न राज्यों में स्थापित हिंदी ग्रंथ अकादमी के संचालकों की बैठक तकनीकी शब्दावली आयोग आरके पुरम दिल्ली में दिनांक 10 सितंबर 25 को संपन्न हुई।

बैठक में मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के प्रतिनिधि श्री राम विश्वास कुशवाह सहायक संचालक एवं श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया लेखपाल सम्मिलित हुए । श्री कुशवाहा ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत नवीन पुस्तकों के प्रकाशन हेतु अकादमियों को रुपए न्यूनतम 15 लाख से लेकर 40 लाख रुपए तक का अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा। बैठक मैं उपस्थित अकादमी भोपाल के प्रतिनिधियों द्वारा तकनीकी शब्दावली आयोग को अवगत कराया गया कि मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं भारतीय ज्ञान परंपरा पर आधारित 40 विषयों की 275 से अधिक शीर्षक की प्रकाशित पुस्तकों की सूची तथा प्रत्येक विषयों की एक-एक पुस्तकों की प्रति आयोग को सौंपी गई । इस अवसर पर मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी से प्रकाशित द्विमासिक मासिक रचना पत्रिका के वर्तमान अंक तथा मध्य प्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के स्थापना के अवसर पर तैयार किया गया 55 वर्ष की यात्रा पर आधारित प्रकाशित विकास गाथा ब्रोशर आयोग के अध्यक्ष तथा अन्य राज्यों के अकादमियों के संचालकों को भेंट किया गया। बैठक में प्रोफेसर रूपेश चतुर्वेदी ,जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली, प्रोफेसर मोहम्मद शरीफ, जामिया इस्लामिया विश्वविद्यालय दिल्ली, डॉक्टर अनूप कोकसल , वित्त अधिकारी जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली सहित मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार , पंजाब, गुजरात, उड़ीसा, केरला , हरियाणा इत्यादि राज्यों की हिंदी ग्रंथ अकादमी तथा केंद्रीय हिंदी निदेशालय दिल्ली के संचालक/ प्रतिनिधि उपस्थित रहें।