खेल
बुरहानपुर के कक्षा दसवीं के छात्र द्वारा सिल्वर मेडल एवं गोल्ड मेडल प्राप्त कर बुरहानपुर का गौरव बढ़ाया

भोपाल -इस्माइल भाई अब्दुल्ला भाई हायर सेकेंडरी स्कूल लालबाग दरगाह रोड बुरहानपुर के कक्षा दसवीं के छात्र राहुल कापसे द्वारा लॉन्ग जंप में रिकॉर्ड 5.58 मी कूद कर स्टेट लेवल के लिए क्वालीफाई किया और गोल्ड मेडल प्राप्त किया इसके अलावा अंडर 17 ट्रिपल जंप में 11.2 मी कूद कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया या हमारे लिए बुरहानपुर के लिए गौरव की बात है इस अवसर पर स्कूल के सचिव श्री कायद सुरुरी डायरेक्टर श्री स्वर्णकार सर तथा कोऑर्डिनेटर श्रीमती तस्लीम श्री एवं प्राचार्य श्रीमती प्रतिभा दीक्षित द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई और शुभकामनाएं प्रदान की गई