सर्व विश्वकर्मा समाज समिति मध्य प्रदेश भोपाल के द्वारा आज DGP के नाम ज्ञापन सोपा

गुना जिले के मकसूदानगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चाचोडा कोऑपरेटिव बैंक के मैनेजर मनोज विश्वकर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में नदी में कार सहित लाश बरामद हुई है अकेले मनोज विश्वकर्मा कार चला रहे थे जो हमेशा सीट बेल्ट लगाते थे पर घटना में पिछली सीट पर लाश बरामद हुई है जो दुर्घटना के स्थान पर किसी शडयंत्र की आशंका को जन्म देती है बैंक में ऋण वसूली की कार्रवाई भी की जा रही थी जिस किसी कर्जदार द्वारा घटना को अंजाम देने से इनकार नहीं किया जा सकता .

प्रत्यक्ष तौर पर किसी से दुश्मनी का कोई प्रमाण नहीं है पुलिस द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई में संदेह व्याप्त होता है पुलिस एक्सीडेंट मानकर ही जांच कर रही है यदि पुलिस घटना को हत्या मानकर जांच करती है तो स्थिति स्पष्ट हो सकती है अतः महोदय जी से निवेदन है कि निष्पक्ष जांच किसी स्वतंत्र एजेंसी कराया जाने हेतु समाज जन आपसे निवेदन करता है
श्री विनोद विश्वकर्मा जी की नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा श्री हेमंत विश्वकर्मा युवा प्रदेश अध्यक्ष सुश्री रीता विश्वकर्मा महिला प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अनिल वर्षा विश्वकर्मा प्रदेश सह कोषाध्यक् श्रीमती ज्योति विश्वकर्मा महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती रानी विश्वकर्मा श्री हरि सिंह विश्वकर्मा संभागीय सह संगठन मंत्री प्रदेश प्रवक्ता श्री बलराम विश्वकर्मा एवं आपका अपना प्रवीण विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष सर्व विश्वकर्मा समाज समिति जिला इकाई भोपाल