भोपाल के इस्लामनगर (जगदीशपुर) स्थित अवैध फैक्ट्री से 61.20 किलो एमडी ड्रग्स और 541.53 किलो कच्चा माल जब्त किया है, कीमत 92 करोड़ रुपए

भोपाल – मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार को एक बार फिर ड्रग्स फैक्ट्री का बड़ा खुलासा हुआ। डीआरआई ने ऑपरेशन “क्रिस्टल ब्रेक” के तहत छापेमारी करते हुए इस्लामनगर (जगदीशपुर) स्थित अवैध फैक्ट्री से 61.20 किलो एमडी ड्रग्स और 541.53 किलो कच्चा माल जब्त किया है, जिसकी कीमत करीब 92 करोड़ रुपए आंकी गई है। भाई हम आपको बता दें कि यह दो दिन पूर्व की घटना है जिसका खुलासा आज हो पाया है

वही कार्रवाई के दौरान सात आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। फैक्ट्री को चारों ओर से ढककर गुप्त तरीके से चलाया जा रहा था। छापे में मेफेड्रोन बनाने वाले केमिस्ट सहित दो लोग मौके पर ही प्रोडक्शन प्रक्रिया में लिप्त मिले। बताया जा रहा है कि पूरा नेटवर्क विदेशी ड्रग सरगना के इशारे पर काम कर रहा था।
चार राज्यों में एक साथ कार्रवाई की गई

डीआरआई के इस अभियान में मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और उत्तर प्रदेश में एक साथ दबिश दी गई। इस दौरान सिंडिकेट के सात बड़े गुर्गों को पकड़ने में सफलता मिली। जांच एजेंसियों के मुताबिक, मुंबई और सूरत से हवाला चैनल के जरिए पैसा भोपाल तक भेजा जाता था, जहां फैक्ट्री में अवैध ड्रग्स का उत्पादन होता था।

यूपी के बस्ती से कार्टेल का अहम सदस्य गिरफ्तार हुआ, जो मुंबई से भोपाल तक कच्चा माल सप्लाई करता था।
मुंबई से दो सप्लायर और ट्रांसपोर्टेशन देखने वाले आरोपी दबोचे गए।
सूरत से हवाला नेटवर्क संभालने वाला कार्टेल का करीबी भी पकड़ा गया।