लोकायुक्त ने प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी आत्माराम पिता देवकरण साँवरे , खिड़किया जिला हरदा को 5000 की रिश्वत लेते ट्रैप किया

महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख के भ्रष्टाचार के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश पर भोपाल लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही हरदा मे की है जिसमे आवेदक- भगवानदास सेन पिता शंकर लाल सेन ,जिला हरदा के द्वारा की गई.
आवेदक के भवन निर्माण की अनुमति के लिए 5 हज़ार रुपये की रिश्वत की माँग आत्माराम पिता देवकरण साँवरे ,पद – प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, खिड़किया जिला हरदा के द्वारा की जारही थी
उक्त शिकायत का सत्यापन पुलिस अधीक्षक भोपाल दुर्गेश राठौर द्वारा कराया गया।
सत्यापन मे घटना सही पाये जाने पर निरीक्षक घनश्याम मर्सकोले के नेतृत्व में टीम गठित किया गया।
आज दिनांक को लोकायुक्त टीम द्वारा 5000/- रुपये रिश्वत राशि लेते हुए रंगें हाथों पकड़ा गया है। आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 7 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट पंजीबद्ध किया गया।कार्यवाही जारी है।
*ट्रेप दल में निरीक्षक जी.एस. मर्सकोले,प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी, मुकेश पटेल, यशवंत सिंह ठाकुर, आरक्षक मुकेश परमार, चैतन्य प्रताप सिंह, अमित विश्वकर्मा ,शामिल रहे।
घटना स्थल – कार्यालय, नगर परिषद खिड़किया जिला हरदा