भोपाल में शक्ति प्रदर्शन कांग्रेस का, कार्यकर्ताओं ने राजभवन का घेराव करने की कोशिश।

कमलनाथ के नेतृत्व में आज राजभवन को घेरने की कोशिश की गई वही जीतू पटवारी के निलंबन और अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस ने सोमवार को भोपाल में प्रदर्शन किया। राजभवन घेरने की कोशिश की। इस दौरान दो सुरक्षा घेरे बना रखे थे। पहले सुरक्षा घेरे की बैरिकेटिंग को तोड़कर कांग्रेस कार्यकर्ता आगे बढ़ गए तो पुलिस ने उन्हें पानी की बौछारों से रोका। इस दौरान एक हजार के करीब कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अजय सिंह, सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, जीतू पटवारी, कुणाल चौधरी, विक्रांत भूरिया समेत 35-40 से अधिक बड़े नेता शामिल .
कांग्रेस ने कई राज्यों में राजभवन का घेराव किया। महंगाई, बेरोजगारी और कुछ उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने की केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया था।
मध्यप्रदेश के हालिया घटनाक्रम के बाद जीतू पटवारी के विधानसभा से निलंबन एवं अन्य मुद्दो ंकी वजह से भी कांग्रेस का प्रदर्शन अहम हो गया था।
जवाहर चौक पर हुई सभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में हर वर्ग आज परेशान है। किसान दुखी है। व्यापारी परेशान है। नौजवान भटक रहा है। आपको अपनी 15 महीने की सरकार के काम गिनाने हैं। उसी के दम पर हम भाजपा की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे।
एक हजार कार्यकर्ता गिरफ्तार


