भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जी द्वारा उठाएं प्रमुख विषय,

रेलवे महाप्रबंधक के साथ आज हुई भोपाल मंडल के सांसदों की बैठक में माननीय भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर जी द्वारा उठाएं प्रमुख विषय
बैठक स्थान परिवर्तन को लेकर माननीय सांसद ने खुशी जाहिर की। गौरतलब है कि पिछली सभी बैठकें एक ही होटल में आयोजित की गई थी। माननीय सांसद के सुझाव पर आज हुई बैठक का आयोजन ताज लेक फ्रंट होटल में किया गया।
भोपाल रेलवे स्टेशन पर हुए निर्माण कार्य में गलतियों पर माननीय सांसद ने नाराजगी जाहिर की।
संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन मैं आरओबी निर्माण की जानकारी मांगी।
रेल पटरियों के आसपास होने वाले अतिक्रमण को स्थाई तौर पर हटाकर लगातार मॉनिटरिंग के लिए निर्देशित किया।
वंदे भारत ट्रेन के गिलास टूटने की घटना पर रोष जताते हुए कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिए। इसके अलावा वंदे भारत ट्रेन का मेंटेनेंस समय पर करने के लिए भी कहा।
लंबित विकास कार्यों को जल्द पूरा करने के संबंध में अधिकारियों को निर्देशित किया।
रानी कमलापति स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए भी निर्देशित किया।
