मंडी बोर्ड मुख्यालय मेसचिवों के हुए ट्रांसफर फर्जी, आदेश भेज कर लेन दैन की डिमांड. मुख्यालय में आज दिनभर यही चर्चा रही सूत्र
गुडलक मीडिया न्यूज़ के द्वारा खबर प्रकाशित की गई थी जिसमें बताया गया था कि शनिवार को छुट्टी के दिन ट्रांसफर बैक डेट में किया जा रहे हैं

वही हमारे सूत्रों से आज जानकारी प्राप्त हुई है की मंडीयो में पदस्थ सचिवों के ट्रांसफर आदेश जारी कर दिए गए हैं
इसके बाद जिन सचिवों के ट्रांसफर हुए थे उनके रिलीविंग के आदेश भी जारी कर दिए गए थे जो हमें सूत्रों से जानकारी प्राप्त हो रही है और जो सचिव को A मंडी का प्रभार था उसे SA का प्रभार भी दिया गया.जिसके बाद खलबली मच गई .
सूत्र हमारे बताते हैं कि जब सचिवों के ट्रांसफर हुए तो अपने-अपने स्तर पर उन्होंने फोन लगाना स्टार्ट किया और अपनी अपनी पहुंच का इस्तेमाल किया शाम होते-होते खबर मिली कि जो आदेश जारी किया गया है वह निरस्त कर दिया गया या फिर बनाया ही नहीं गया है
विश्व सूत्रों के अनुसार वह जो आदेश जारी हुआ है वह फर्जी परंतु एक बड़ा सवाल है उठता है कि फर्जी आदेश किसने जारी किया और क्यों जारी किया लेनदेन की आशंका व्यक्ति की जा सकती है
वहीं जब हमने स्थापना प्रभारी से संपर्क किया तो उनके दोनों मोबाइल स्विच ऑफ बता रहे थे कहीं ना कहीं गड़बड़ झाला सामने आ रहा है कुछ लेनदेन करके ट्रांसफर करने की बात भी कहीं जा रही है शायद उक्त लेनदेन में रकम नहीं पहुंचने की वजह से वह आदेश कैंसिल हो गए या फिर छुपा लिए गए या दवा लिए गए जो हमारे सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुई है अब यह जांच का विषय है कि पैसे लेकर ट्रांसफर करने की कार्यवाही कोन कर रहा था
कुछ सचिव ने तो उच्च अधिकारी और मंत्री के बंगले पर फोन लगाकर अपने ट्रांसफर की पुष्टि की परंतु उनके द्वारा बताया गया कि ऐसा कुछ नहीं है फर्जी आदेश है
यह जांच का विषय है