मध्यप्रदेष के सभी जिलों के समस्त उप-निदेषक एवं सहायक निदेषक अभियोजन की एक दिवसीय राज्यस्तरीय प्रषिक्षण कार्यषाला का आयोजन,लोकायुक्त मध्यप्रदेश श्री सत्येन्द्र सिंह रहे मुख्य अतिथि

मध्यप्रदेष के सभी जिलों के समस्त उप-निदेषक एवं सहायक निदेषक अभियोजन की एक दिवसीय राज्यस्तरीय प्रषिक्षण कार्यषाला का आयोजन होटल पलाष भोपाल में दिनांक 12.10.2025 को आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप श्री सत्येन्द्र सिंह, लोकायुक्त मध्यप्रदेष के रूप में सम्मिलित हुए साथ ही उपलोकायुक्त श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह विषिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालक लोक अभियोजन श्री बी.एल. प्रजापति ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
मुख्य अतिथि श्री सत्येन्द्र सिंह ने प्रदेष के वरिष्ठ अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि अभियोजन अधिकारी पीडित और न्याय के बीच की कड़ी होते हैं। उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन बड़ी सावधानी एवं सतर्कता के साथ करना चाहिए क्योंकि उनका कार्य महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ पुनीत भी होता है। उप लोकायुक्त श्री एन.पी. सिंह ने कहा कि, नवीन अभियोजन अधिकारियों के प्रषिक्षण कार्यक्रम आयोजित होते रहने चाहिए। नवीन कानूनों के प्रावधानों के आलोक में अभियोजन अधिकारियों को अपना कार्य संपादित करना चाहिए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संचालक लोक अभियोजन श्री बी.एल. प्रजापति ने विभाग की प्राथमिकताएं बताई साथ ही प्रदेष के सभी जिलों के अभियोजन अधिकारियों की समस्याओं के समुचित समाधान का भी आष्वासन दिया और उन्होंने अभियोजन विभाग में सृजित नवीन 605 पदों के लिए प्रदेष के सभी अधिकारियों को बधाई दी। कार्यक्रम में प्रभारी संयुक्त संचालक श्री रामेष्वर कुमरे ने अतिथियों समेत समस्त प्रषिक्षार्थिओं का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में प्रदेष के अभियोजन अधिकारियों के साथ भोपाल जिले के विभिन्न विंगों में प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ अधिकारियों भी कार्यषाला में सम्मिलित हुए। कार्यषाला में मुख्य रूप से भोपाल के प्रभारी उप निदेषक श्री राजेन्द्र उपाध्याय, इंदौर के डीपीओ श्री राजेन्द्र भदौरिया, जबलपुर डीपीओ श्रीमती स्मृतिलता बरकड़े, ग्वालियर के डीपीओ श्री मनोज जैन, सीहोर डीपीओ श्रीमती अमिता बरतरिया, श्रीमती सीमा अग्रवाल, श्री महेन्द्र गौतम, श्री विवेक गौड, श्री संतोष मिश्रा, एडीपीओ श्री उदयभान रघुवंषी, श्री लोकेन्द्र द्विवेदी, श्री अमित कुमार शुक्ला, श्री अभिषेक बुन्देला, श्री दिनेष यादव, श्री मनोज पटेल, श्री मनोज त्रिपाठी, श्री नवीन श्रीवास्तव, श्री विक्रम सिंह एवं संचालनालय के कर्मचारीगण उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन एडीपीओ श्रीमती सुधा विजय सिंह भदौरिया एवं श्रीमती जागृति चतुर्वेदी ने किया.

जैसा जनसंपर्क अधिकारी भोपाल संभाग मनोज त्रिपाठी ने बताया.