मध्य प्रदेश के चुनाव में भगवान राम के नाम को लेकर सियासत जारी बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने

मध्य प्रदेश के चुनाव में भगवान राम के नाम को लेकर सियासत जारी है… बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया है
सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि…कांग्रेस पार्टी का पुराना रोग एक बार फिर बाहर आ गया है…वो फिर राम मंदिर को लेकर चुनाव आयोग गए, बीजेपी पूछना चाहती है कि….कांग्रेस को राम से आपत्ति है या मंदिर से आपत्ति है उन्हे स्पष्ट करना चाहिए….सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि…वो कहते हैं की बाबरी मस्जिद शहीद हो गई ये कोर्ट की अवहेलना है, जबकि कोर्ट में रामजन्मभूमि और बाबरी परिसर का जिक्र है,न की बाबरी मस्जिद का है….1961 तक कभी मुस्लिम समाज पक्षकार नहीं बना, केस में 12 साल की मियाद ख़त्म होने के 11 दिन पहले किसी के उकसावे पर मुस्लिम पक्षकार सामने आए….इंदिरा जी के समय जब खंबे सामने आए तो कोर्ट से खुदाई पर स्टे लगवा दिए, उन्होंने कहा कि….अटल जी के समय टेक्नोलॉजी के सहारे 2003 में सभी सुबूत सामने आए,वो इनके ही नेता थे जो वकील का चोला पहनकर राम मंदिर का विरोध करते रहे….हमने कभी नहीं कहा कहा कि हम मंदिर बनवा रहे हैं…. हमने हमेशा कहा की हम केवल पथ प्रशस्त करते रहे हैं…. उन्होंने आगे कहा कि….कोई अयोध्या न जा पाएं उसके लिए मध्यप्रदेश की पटवा सरकार ने ग्वालियर झांसी रोड पर अस्थाई दीवार बनवा दी…. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि…आज के समय में कांग्रेस के पास विकास और जनकल्याण पर बात करने के लिए कुछ नही है,इसलिय सनातन पर प्रहार कर रहे हैं….
कांग्रेस भारत में विभाजन के आधार पर सत्ता लेना चाहती है….
सुधांशु त्रिवेदी,राज्यसभा सांसद