वकीलों के द्वारा आज भी अपना काम बंद रखा गया जिससे जमानतदार हुए परेशान

भोपाल वकीलों के द्वारा आज भी अपना काम बंद रखा और कोर्ट में पूरी तरीके से सन्नाटा छाया रहा वकीलों के द्वारा काम इसलिए नहीं किया जा रहा है कि उनको 3 माह के अंदर 25 पुराने केस को करने के लिए कहा गया है
वही हम आपको बता दें कि गुडलक मीडिया के द्वारा अध्यक्ष पीसी कोठारी से जब इस संबंध में चर्चा करें तो उनके द्वारा बताया गया कि हमारी मांग है कि हम 25 पुराने केस इतनी जल्दी कैसे निपटा सकते हैं वही पीसी कोठारी के द्वारा और क्या कहा गया इस वीडियो में देखें और हम आपको यह भी बताएंगे महिला वकील नेहा जैन और उनके साथ में काम करने वाले और अन्य महिला वकीलों ने क्या कहा वह भी हम आपको सुनाएंगे परंतु मध्यप्रदेश के जो चीफ जस्टिस हैं उनके द्वारा अभी तक इस मामले को लेकर कोई संज्ञान नहीं लिया गया है अब देखना यह है वकील और कितने दिन तक काम नहीं करेंगे