उज्जैन जेल में जीपीएफ महाघोटाले के बाद, देवास जिले में पीएफ का बड़ा घोटाला सामने आया है,उक्त मामले में पुलिस को शिकायत मिली थी

देवास जिले में “बाबू” ने दिखाई जादू गीरी,,
उज्जैन के बाद देवास जिले में करोड़ों का पीएफ घोटाला सामने आया
देवास जिले की तहसील बागली में शास.महाविद्यालय में ढाई करोड़ का घोटाला,,,कर्मचारियों के टीए, डीए,पीएफ के रुपए निजी खाते में किये ट्रान्सफर,,,
बागली के शासकीय महाविद्यालय के दो बाबुओं ने मिलकर करीब ढाई करोड़ रुपयों की हेराफेरी की है.,,
बागली पुलिस ने आरोपी विजय शंकर त्रिपाठी निवासी बागली और रोहित दुबे निवासी हाटपिपलिया व लापरवाही बरतने पर प्राचार्य केसर सिंह परमार पर विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज है,तथा हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है,,
बागली थाना प्रभारी बीडी बीरा ने बताया की दोनों आरोपी सहायक ग्रेड 3 के कर्मचारी(बाबू)हैं तथा वर्ष 2019 से 2023 के बीच महाविद्यालय के कर्मचारियों के पीएफ,टीए,डीए की राशी में हेराफेरी कर निजी खातो में पैसा ट्रान्सफरकर रहे थे और राशि खर्च भी कर ली,,
उज्जैन जेल में जीपीएफ महाघोटाले के बाद देवास जिले में पीएफ का बड़ा घोटाला सामने आया है,,,उक्त मामले में पुलिस को शिकायत मिली थी,,
गौरतलब है कि उज्जैन में g.p.f.महा घोटाले के बाद शहर सहित अन्य जिले के शासकीय कर्मचारी भी सक्रिय हो गए हैं तथा अपने पीएफ आदि की राशि के लिए समय निकालकर जानकारी जुटाते रहते हैं,यह मामला भी जानकारी जुटाने में ही उजागर हुआ है,,