अपराधमध्य प्रदेश
RGPV विश्वविद्यालय में हुए 200 करोड़ के घोटाले को लेकर आज पुलिस की टीम ने वर्तमान VC से पूछताछ

RGPV विश्वविद्यालय में हुए 200 करोड़ के घोटाले को लेकर आज पुलिस की टीम ने वर्तमान VC से पूछताछ की वही हम आपको बता दें कि 3:00 बजे पुलिस की टीम का एक दल राजीव गांधी पौधे विश्वविद्यालय पहुंचा और वर्तमान बी भदोरिया से तीन से चार घंटे तक सवाल जवाब किया जब हमारे द्वारा पुलिस से पूछा गया था तो उन्होंने बताया कि जांच चल रही है

