मध्य प्रदेश
DGP ने अपने हाथ से खाना परोसा पुलिस महानिदेशक कार्यालय में सेवाएं प्रदान कर रहे प्रधान आरक्षक (ट्रेड) इंद्र बहादुरपुलिस

39 सालों से जो परोस रहे थे चाय, आज उन्हें DGP ने अपने हाथ से खाना परोसा…
पुलिस महानिदेशक कार्यालय में सेवाएं प्रदान कर रहे प्रधान आरक्षक (ट्रेड) इंद्र बहादुर 39 वर्षों की सेवा उपरांत सेवानिवृत्त हुए। आज आयोजित कार्यक्रम में डीजीपी सुधीर सक्सेना ने उन्हें सम्मानित किया और अपने हाथों से भोजन की थाली परोसी।
