मध्य प्रदेश

रायसेन कलेक्टर  अरूण कुमार विश्वकर्मा ने स्वयं उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर मूंग खरीदी कार्य का जायजा लिया

आज रायसेन कलेक्टर  अरूण कुमार विश्वकर्मा ने स्वयं उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर मूंग खरीदी कार्य का जायजा लिया

जिले में उपार्जन केन्द्रों पर समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी का कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर  अरूण कुमार विश्वकर्मा द्वारा स्वयं उपार्जन केन्द्रों का भ्रमण कर मूंग खरीदी कार्य का जायजा लिया जा रहा है।

बुधवार को कलेक्टर  विश्वकर्मा द्वारा सुल्तानपुर तहसील के मूंग उपार्जन केन्द्र ईश्वर वेयरहाउस चांदनगोड़ा तथा वैष्णवी वेयरहाउस का निरीक्षण कर मूंग खरीदी कार्य का अवलोकन किया। साथ ही मूंग की गुणवत्ता भी देखी।

कलेक्टर  विश्वकर्मा ने उपस्थित केन्द्र प्रभारी और अमले से अभी तक उपार्जित मूंग की मात्रा की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि उपार्जन नीति के अनुरूप मूंग खरीदी कार्य किया जाए।

साथ ही उपार्जन केन्द्र आने वाले किसानों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर विश्वकर्मा ने केन्द्र पर बारदाने उपलब्ध कराने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर  विश्वकर्मा ने किसानों से भी संवाद कर मूंग खरीदी कार्य और उपार्जन केन्द्रों पर व्यवस्थाओं की जानकारी ली। किसानों ने बताया कि समर्थन मूल्य पर मूंग खरीदी होने से वह बेहुद खुश हैं और केन्द्र पर भी शासन द्वारा अच्छी व्यवस्थाएं की गई हैं। निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग, मार्कफेड, सहकारिता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Raisen #JansamparkMP Jansampark Madhya Pradesh Department of Agriculture, Madhya Pradesh JDjansampark Bhopal Bhopal Commissioner Department Of Cooperative, Madhya Pradesh

Vijay Vishwakarma

Vijay Vishwakarma is a respected journalist based in Bhopal, who reports for Goodluck Media News. He is known for his exceptional reporting skills and extensive knowledge of the region. With a keen eye for detail and a passion for uncovering the truth, he has earned a reputation as a reliable and trustworthy source of news.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button