मध्य प्रदेश
लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बची हुई 18 सीटों को लेकर आज दिल्ली में CEC की बैठक में मोहर लगेगी

लोकसभा चुनाव के लिए मध्य प्रदेश में कांग्रेस की बची हुई 18 सीटों को लेकर आज दिल्ली में CEC की बैठक में मोहर लगेगी…
कांग्रेस की CEC और प्रत्याशी चयन पर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल तंज कसते बोले…CEC की बैठकें तो होती रहती हैं…लेकिन कांग्रेस को 18 प्रत्याशी तो मिलें…कांग्रेस के बड़े नेता चुनाव लडने से माना ही कर चुके हैं…अब कांग्रेस केवल खानापूर्ति के लिए लगे हुए हैं…जनाधार वाले नेता कांग्रेस में बचे ही नहीं है …अब कांग्रेस में धनाधार वाले विधायकों पर दवाब बनाया जा रहा है ….