लोकायुक्त अपडेट रमेश हिंगोरानी जो कि सहायक ग्रेड वन के पद पर तकनीकी शिक्षा विभाग मैं
भोपाल लोकायुक्त कार्यालय की कार्यवाही रमेश हिंगोरानी जो कि सहायक ग्रेड वन के पद पर तकनीकी शिक्षा विभाग के अंतर्गत मुख्यमंत्री मेधावी योजना के श्यामला हिल्स स्थित कार्यालय में वर्तमान में पदस्थ हैं ,के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के संबंध में शिकायत माननीय लोकायुक्त महोदय के समक्ष प्राप्त हुई थी, जो जांच प्रकरण पंजीकृत कर जांच के अनुक्रम में प्राप्त दस्तावेजों एवं साक्ष्य के आधार पर यह पाया गया कि श्री रमेश हिंगोरानी एवं उनके परिवार जनों के नाम पर धारित संपत्तियां एवं व्यय उनके द्वारा अर्जित वैध स्रोतों से प्राप्त आय से अधिक है । अतः भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13 (2) सह पठित धारा 13(1) b के अंतर्गत प्रकरण पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के अनुक्रम में श्री रमेश हिंगोरानी के दो आवास सहित ,उनके एवं उनके पुत्रों के कार्य स्थलों सहित 6 स्थानो पर सर्च की कार्रवाई आज दिनांक 16/10/24 को प्रातः 6:00 बजे से प्रारंभ की गई । सर्च की कार्रवाई जारी है अभी तक की कार्रवाई में काफी मात्रा में आभूषण एवं नगदी बरामद हुए हैं।आभूषण का वेलुवेशन एवं नोटों की गिनती जारी है। सर्च के दौरान प्रॉपर्टी के पेपर मिले है जिनका परीक्षण किया जा रहा है। प्रेरणा किरण स्कूल एयरोसिटी ,गांधीनगर में सर्च के दौरान देशी पिस्टल बरामद होने पर गांधीनगर थाने को सूचना दी गयी।
गांधी नगर थाने में अपराध क्रमांक 288/24 आयुध अधिनियम का नीलेश हिंगरोनी के विरुद्ध कायम कर विवेचना में लिया गया है।
स्वर्ण आभूषण- 1014 gm- मूल्य लगभग 70,00000/- रु
2)- चांदी के आभूषण- 1021gm – मूल्य लगभग- 55,500/- रु।
3)- कुल नगद – 12,17,950 /-
सर्च के दौरान बरामद हुए है। सर्च के दौरान प्रॉपर्टी के दस्तावेज बरामद हुए है, जिनका परीक्षण किया जा रहा है , सर्च की कार्यवाही अभी जारी है।