लोकायुक्त ने विजय सिंह महोबिया को 50,000/- रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया

पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त श्री जयदीप प्रसाद के भ्रष्टाचार के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश पर भोपाल लोकायुक्त इकाई की ट्रेप कार्यवाही की गई
कार्य का विवरण– शिकायतकर्ता द्वारा शासकीय श्रमोदय आवासीय विद्यालय मुगालिया छाप नीलबड़ भोपाल में संचालित mess के लंबित दो महीने के बिलों के भुगतान के एवज में प्रति बिल 50000/- रु की मांग की थी, शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त संभाग भोपाल द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया एवं शिकायत सही होना पाया जाने से धारा 7 पी सी एक्ट 1988 के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आज दिनांक 26.12.2024 को टीम गठित कर आरोपी श्री विजय सिंह महोबिया को पंच साक्षियों के समक्ष शिकायतकर्ता से 50,000/- रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप किया गया। ट्रैप की कार्यवाही जारी है।
ट्रैपदल के सदस्य – श्री संजय शुक्ला उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम के साथ कार्यवाही की जा रही है। ट्रैप दल में मुकेश पटेल, बृजबिहारी पाण्डेय, अवध वाथवी,राजीव तिवारी शामिल हैं