विद्यार्थियों के विचारों को डवलप करने में हरसंभव मदद करेगा BU विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो एस.के जैन

बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के इनक्युबेशन सेंटर, प्लेसमेंट सेल एवं बीयूआईटी विभाग के एक दिवसीय बूटकैंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया । प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान (पीएम उषा) के अंतर्गत आज बरकतउल्ला विश्वविद्यालय में एक दिवसीय बूटकैम्प का उदघाटन विश्वविद्यालय कुलगुरू प्रो ़एसके जैन ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि छात्रों के जो भी प्रोजेक्ट्स हैं, उसका वे प्रस्ताव बना कर दें। उनके प्रस्ताव को डवलप करने के लिए विश्वविद्यालय हरसंभव मदद प्रदान करेगा।
कुलगुरू ने उद्योगों से आव्हान किया कि उन्हें अपनी सुविधा व विकास के लिए जिन प्रोड्क्ट्स की आवश्यकता है उसका आइडिया वे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के साथ शेयर करें। हमारे विश्वविद्यालय के विद्यार्थी किसी भी आइडिया को डवलप करने के लिए पूर्णतः समर्थ हैं। कुलगुरू ने कहा कि वे चाहते हैं कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा बनाए गए कुल लाइव मॉडल, कुल लाइव ऐप मार्केट में नजर आएं । इनक्युबेशन सेंटर के नोडल ऑफ़िसर एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ आर. के. गर्ग ने बुटकैम्प के उद्देश्यों एवं प्रस्तुत होने वाले इनोवेटिव आइडियाज़ के बारे में विस्तृत जानकारी एवं इमक्युबेशन सेंटर में होने वाली गतिविधियों के बारे में छात्रों को अवगत कराया ।

आज के इस बूटकैंप में डॉ एचएस भार्गव वैज्ञानिक एम्प्री-सीएसआईआर भोपाल प्रो नीरज गौर डायरेक्टर बीयूआईटीप् रो रागिनी गोथलवाल, ़विपिन व्यास नोडल ऑफिसर पीएम उषा, डॉ अनीता तिलवारी, डॉ रूपाली शेवेलकर, डॉ ़अभिलाषा भावसार समन्वयक पीएम उषा परियोजना आदि डॉ रेखा खंडिया प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
