विश्वकर्मा समाज के उत्थान के लिए छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के पदाधिकारीयो की बैठक संपन्न हुई, जिसमें महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई

अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज सर्व विश्वकर्मा समाज समिति के पदाधिकारी के साथ भिलाई से छत्तीसगढ़ विश्वकर्मा समाज की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष और VICCI विश्वकर्मा चैंबर ऑफ़ कॉमर्स इंडस्ट्रीज की राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष डॉक्टर श्रीमती सुचित्रा शर्मा जी के साथ डॉक्टर अमरनाथ शर्मा से भेंटवार्ता हुई।

इस महत्वपूर्ण बैठक में समाज के उत्थान और विकास के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक चर्चा हुई, तथा भविष्य में सभी के विकास विशेष रूप से शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए योजनाओं को क्रियान्वित करना, जैसे महत्वपूर्ण विषय शामिल थे।


इस वार्ता में सर्व विश्वकर्मा समाज समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री विनोद विश्वकर्मा जी एवं समस्त पदाधिकारी गुडलक न्यूज के पत्रकार श्री विजय विश्वकर्मा, श्री महेश विश्वकर्मा, श्री हरिचरण पांचाल, श्री बलराम विश्वकर्मा(प्रदेश प्रवक्ता)श्री नरेन्द्र विश्वकर्मा, श्री घनश्याम मालवीय, श्री प्रहलाद विश्वकर्मा, श्री नरेन्द्र मालवीय उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने समाज के शैक्षणिक, आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उत्थान के विषय में अपने-अपने विचारों को प्रस्तुत किया।