मध्य प्रदेश
शक्ति-कैफ़े का शुभारंभ किया जो घरेलू हिंसा व अन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं है उनको को रोज़गार

घरेलू हिंसा व अन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं ने लगाया शक्ती-कैफे

घरेलू हिंसा व अन्य अपराधों से पीड़ित महिलाओं को रोज़गार प्रदान करने की दिशा में सहयोग के उद्देश्य से भोपाल पुलिस कमिश्नरेट एवं सहयोगी संस्थाओं द्वारा बनायी गई
*”शक्ति-समिति”* की महिलाओं द्वारा नये व पुराने पुलिस कंट्रोल रूम में *”शक्ति-कैफ़े”* का शुभारंभ किया गया हैं, जो एक कैंटीन, टी-स्टॉल की भाँति पुलिसकर्मियों को सेवाएँ प्रदान करेगा। भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा सभी पीड़ित महिलाओं के रोज़गार की दिशा में उन्हें सहयोग प्रदान किये जाने हेतु यह एक छोटा सा समन्वित प्रयास है।
