सार्वजनिक जगह पर दारू पीना पड़ा महंगा, CID के टीआई को, एमपी नगर थाना पुलिस लाई नशे में धुत T
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो, जिसमें टीआई साहब नशे में धुत है सार्वजनिक जगह पर दारु पी रहे थे हम आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जहां एक तरफ सार्वजनिक जगह पर दारू पीना और अहातो पर शराब पर पाबंदी लगाई है तब से पुलिस कार्यवाही कर रही है
परंतु कई सार्वजनिक जगहों पर ऐसा देखा जा रहा है कि अभी भी लोग वहां शराब पी रहे हैं ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमके वायरल हो रहा है हम आपको बता दें कि ,नशे में धुत TI सार्वजनिक जगह पर शराब पीते पकड़ा गए तो एमपी नगर पुलिस थाने ले आई ,
cid सहाब पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने लगे शराब के नशे में एक CID ऑफिसर का पुलिस के साथ मारपीट और झूमाझटकी करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे शराब के नशे में धुत्त शख्स काफी हंगामा करते नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि मारपीट करने वाले व्यक्ति का नाम सिद्धार्ध प्रियदर्शन है, जो CID में टीआई की पोस्ट पर पदस्थ है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थ प्रियदर्शन सार्वजनिक जगह पर शराब पीते पकड़े गए थे। जिसके बाद उन्होंने एमपी नगर थाने के पुलिसकर्मियों को धौंस दिखाते हुए मारपीट और झूमाझटकी की थी, और जमकर हंगामा भी किया था। वहीं अब वीडियो वायरल होने के बाद सीआईडी के टीआई की मुश्किलें बढ़ सकती है।
क्या थाना बागसेवनिया पुलिस शराब पीने वालों पर कार्यवाही करेगी बड़ा सवाल?

अगर कार्यवाही करती है तो लाखों रुपए का रेवेन्यू आ सकता है??
वही हम आपको बता दें कि थाना बागसेवनिया क्षेत्र अंतर्गत दारू के दुकान के बाहर शाम के समय बहुत तादाद में भीड़ लगी रहती है परंतु बागसेवनिया पुलिस एमपी नगर पुलिस के जैसी कहां, की दारु पीने वालों को वहां से पकड़कर थाने ले कर आए रोज का यही आलम है रोज शाम को यहां दारु की दुकान के बाहर लंबी कतारें लगी रहती हैं और शराब पीने वालो की काफी भीड़ लगी रहती है
क्या थाना बागसेवनिया पुलिस इन पर कार्यवाही करेगी बड़ा सवाल??
