सीहोर जिले में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उद्बोधन

सीहोर जिले में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के उद्बोधन के
आज अमृत भारत रेलवे स्टेशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश के 33 से ज्यादा रेलवे स्टेशन पर विभिन्न प्रकार के विकास कार्यों का भूमिपूजन/लोकार्पण हो रहा ,इस अवसर पर यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी वर्चुअल जुड़े हैं, मैं उनका अभिनंदन करता हूं।

पिछले 10 साल के अंदर अकेले मध्यप्रदेश में 77 हजार करोड़ के निर्माण कार्य आज की स्थिति में मध्यप्रदेश में चल रहे हैं।
आज से 10 साल पहले रेलवे को 200 करोड़ रुपये मिल जाए.. तो ऐसा लगता था बहुत बड़ी बात हो गयी।
आज की स्थिति में 77 हजार करोड़ से ज्यादा निर्माण कार्यों के साथ रेलवे की सुविधाओं का विस्तार हो रहा है।
आज विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बन रहे हैं, जिसको रानी कमलापति हबीबगंज रेलवे स्टेशन के नाम से जानते हैं।

वंदे भारत ट्रेन के माध्यम से ट्रेन की स्पीड बढ रही है। हम पहले विदेश की तरफ देखते थे अब हमारे यहां की रेल के इंजन, रेल की बोगियां निर्यात हो रहे हैं। आज बदलते दौर का भारत है।
अब वो दिन दूर नहीं, जब एशिया से निकलकर के यूरोप तक हमारे रेलवे की लाइनों बिछ जाएगी।
हमारे यहां पहले शहर में मेट्रो आती थी तो बहुत बड़ी बात होती थी, लेकिन मेट्रो की स्पीड भी वंदे भारत ट्रेन की स्पीड से आधी है। इसलिए मेट्रो भी शहर में लाना है कि नहीं लाना ?
लेकिन वंदे भारत ट्रेन के आधार पर सीहोर से भोपाल लाना है, तो यहां वंदे भारत ट्रेन की स्पीड 160 तक जा सकती है।
और अगर मेट्रो ट्रेन लाओगे तो वो बड़ी मुश्किल से 100 की स्पीड के आसपास जाएगी।
वंदे भारत की स्पीड इससे आगे है, हमें अलग से पैसा नहीं लगाना… हमारे यहां पटरिया बिछी हुई है। ब्रॉड गेज की लाइन बिछी हुई है, रेलवे स्टेशन पर सभी प्रकार की सौगात है।
नई तकनीक की नई व्यवस्थाओं के आधार पर जो सौगाते मिल रही है यशस्वी प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में… मैं इसकी बधाई देना चाहता हूं।
रामगंज मंडी और बुधनी वाली दोनों रेलवे लाइन बन रही हैं, आने वाले समय में विकास की जितनी भी संभावना हो सकती है वो करेंगे।
दिग्विजय सिंह की सरकार में जो बीमारू राज्य था, बीमारू राज्य से अच्छे, सबल, सक्षम राज्य की तरफ बढ़े हैं
अब इससे और आगे बढ़ते हुए हमारी और गति आगे बढ़े.. खासकर के उद्योग रोजगार के क्षेत्र में गरीब और बहनों के लिए सरकार इतनी सारी योजनाएं ला रही है कि एक के बाद एक आने वाले समय में अब वो समय बदल गया कि हमारे लोग किसी के आगे हाथ फैलाते थे..
आज के अवसर पर सरकार की सारी योजनाओं का.. कोई योजनाओं के लिए धन की कमी नहीं होगी..
नगर पालिका बुधनी की तरफ से कुछ एस्टीमेट मिले थे मैं यहीं से उसकी घोषणा करता हूं
मध्यप्रदेश के अंदर अगर भोपाल का विकास होगा, तो सीहोर पीछे नहीं रहेगा.
हमारा विकास का पहिया ट्वीन सिटी की तरफ बढ़ेगा… दो नगरों को जोड़कर जहां विकास की बड़ी संभावना है उनके समग्र विकास की प्लानिंग बना रहे हैं.
उसमें आवागमन के साधन, रोजगार के साधन, आवासीय प्रोजेक्ट आगामी संभावना वाली परियोजनाओं की इकठ्ठी प्लानिंग कर रहे हैं.
मोदी जी के नेतृत्व में पूरे देश ने दुनिया में अपना नाम कमाया है अब तीसरी अर्थव्यवस्था की तरफ बढ़ना है
पहली बार, जब माननीय मोदी जी की सरकार बनी तो कांग्रेस के नकारात्मकता के आधार पर वोट मिला था।
कांग्रेस की 10 साल की सरकार फेल हुई, जिसके कारण से हमारी सरकार माननीय मोदी जी की तरफ देखते हुए जो गुजरात में विकास का काम किया था उसको देखते हुए जनता हमारे साथ आई।
दूसरी बार, जब मोदी जी सरकार बनी तो धारा 370, मुस्लिम बहनों के तीन तलाक की नरक वाली जिंदगी हो.. पुरानी कांग्रेस की सरकार वर्षों वर्षों तक देखते रही उन्होंने कोई काम नहीं किया.
अब जब तीसरी बार फिर सरकार बनेगी तो विकास के मामले में हवाई जहाज से ऊपर जाकर के चंद्रयान, गगनयान सूर्ययान… और अंतरिक्ष की तरफ जो उड़ान बढ़ रही है।
जैसे जैसे सरकार की गति बढ़ेगी वैसे-वैसे गरीब आदमी के जीवन में भी बदलाव आएगा.. हमारी प्रतिभाओं को मौका मिलेगा..