मध्य प्रदेशअपराध
12 लाख का मसरूखा बरामद किया है चोर सिर्फ अमीर घरों में चोरी की बरादत को अंजाम दिया करता था

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस ने एक इमोशनल चोर को गिरफ्तार किया है , जिसके कब्जे से 12 लाख का मसरूखा बरामद किया है , आपको बतादें की चोर सिर्फ अमीर घरों में चोरी की बरादत को अंजाम दिया करता था । पुलिस ने इस चोर को मेनाल रेजीडेंसी से रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा आरोपी से एलईडी टीवी, 2 टू व्हीलर और बाकी सोने के जेवरात बरामद किए हैं. आरोपी के द्वारा सोने के जेवरातों को बैंक में सुरक्षित रखा जाता था। पुलिस को शक ना हो इसके लिए वह चोरी की बरसात को अंजाम देने के बाद रहवासी स्थान से कई दिनों के लिए बाहर घूमने के लिए निकल जाता था। पुलिस ने इस केस में 3 लोगों को आरोपी बनाया है। पुलिस के द्वारा लगभग ₹12 लाख का मशरुखा बरामद किया गया है जो चोर के द्वारा 10 घरों से चोरी किया गया था