अपराधमध्य प्रदेश

30 हजारी इनामी बदमाश, वाहिद उर्फ विक्की को थाना निशातपुरा एवं अपराध शाखा की संयूक्त टीम ने रासुका के तहत किया गिरफ्तार

निशातपुरा एवं अपराध शाखा किसिंग टीम में राजू का के तहत ₹30000 का इनामी वाहिद उर्फी को यह गिरफ्तार हुई हम आपको बता दें कि पुलिस आयुक्त भोपाल, हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी द्वारा आदतन अपराधियो / चाकूबाजो / सक्रिय बदमाशो / इनामी एवं फरार अपराधियो की धरपकड किये जाने तथा सक्रिय आदतन अपराधियो पर रासुका के तहत कार्यवाही करने के सबंध में निर्देश दिये गये है।

उक्त निर्देशो के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री सुन्दर सिंह कनेश , पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा भोपाल श्री श्रुतकिर्ति सोमवंशी, अति पुलिस उपायुक्त अपराध शाखा भोपाल श्री शेलेन्द्र चौहान, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-4 श्री मलकीत सिंह, श्रीमान सहायक पुलिस आयुक्त निशातपुरा श्रीमति ऋचा जैन के मार्गदर्शन में थाना निशातपुरा एवं अपराध शाखा की संयूक्त टीम द्वारा दिनांक- 11/11/23 को थाना निशातपुरा एवं भोपाल शहर के शातिर कुख्तात 30 हजार के इनामी बदमाश विक्की उर्फ वाहिद निवासी राजीव कालोनी हाऊसिंग बोर्ड कंरोद भोपाल को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है।

बदमाश वाहिद उर्फ विक्की थाना निशातपुरा क्षेत्र का आदतन अपराधी है , जो हाल ही मै राजस्थान जेल से छुटकर आया है और भोपाल शहर मे आकर अपने आपराधिक साथियो से साथ मिलकर भोपाल शहर मे दशहत फैलाना शुरू कर दिया था , दिनांक- 4/11/23 को विक्की उर्फ वाहिद ने अपने साथीयो के साथ मिलकर थाना अरेरा हिल्स क्षेत्र मे फरियादी मोह. शाहरूख निवासी- करीम बक्श कालोनी गौतम नगर भोपाल पर जान से मारने की नियत से हमला किया है, जिस सबंध मे थाना अरेरा हिल्स में अप.क्र- 361/23 धारा 307,34 भादवि का कायम हुआ । उक्त प्रकरण में आरोपीगण के विरूध्द श्रीमान् पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा 30 हजार रूपये इनाम की उद्घोषणा की गई है ।

वाहिद उर्फ विक्की की आपराधिक गतिविधियो के देखते हुये अनावेदक के विरूध्द धारा 3(2) रासूका अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई, जिस सबंध मे श्रीमान् जिला दण्डाधिकारी महोदय भोपाल श्री आशीष सिंह द्वारा अनावेदक विक्की उर्फ वाहिद को जैल मे निरूध्द किये जाने के आदेश पारित किया गया।

बदमाश वाहिद उर्फ विक्की की गिरफ्तारी हेतु थाना निशातपुरा एवं थाना अपराध शाखा भोपाल की संयूक्त टीम गठित की गई , जिसमें थाना प्रभारी निशातपुरा श्री रूपेश दुबे के नेतृत्व में उनि एम डी अहिरवार , सउनि सतेन्द्र चौबे , प्र.आर सुंदर राजपूत , प्र.आर. मोहन श्रेष्ठ , प्र.आर. अभिषेक सिंह (साईबर) आर. तारा सिंह , आर. राकेश मण्डलोई , आर. विनीश यादव तथा अपराध शाखा भोपाल की टीम द्वारा निरी. अशोक मरावी के नेतृत्व में उनि शिव भानू सिंह , उनि मितेश मुल्जादे , सउनि अजीज खान , सउनि चंद्र मोहन मिश्रा, प्रआर विवेक शर्मा , प्रआर सुमित , आर. महावीर , आर शाहदाब , आर, सौरभ राजावत , आर. बृजमोहन , आर. राजेन्द्र राजपूत , आर. संतोष खरे द्वारा दिनांक- 11/11/23 को कुख्यात बदमाश विक्की उर्फ वाहिद को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की गई है । बदमाश के विरूध्द शहर के कई थानो मे कई वारंट होने की जानकारी प्राप्त हुई है तथा बदमाश से अन्य मामलो मे भी पूछताछ की जा रही है, जिसे अन्य वारदतो के सबंध मे खुलासा हो सकता है।

बदमाश का नाम पता – वाहिद उर्फ विक्की पिता साजिद उम्र- 44 साल निवासी- राजीव कालोनी
हाऊसिंग बोर्ड कंरोद भोपाल

बदमाश का आपराधिक इतिहास- आरोपी विक्की उर्फ वाहिद के विरूध्द भोपाल शहर के थाना निशातपुरा , ऐशबाग , तलैया , गौतम नगर , कोतवाली , गांधी नगर , अरेरा हिल्स, हबीबगंज थाना तथा कोतवाली होशंगाबाद , थाना असनावर झालावाडा राजस्थान,मे कुल 42 अपराध पंजीबद्ध है । अनावेदक के विरूद्ध वर्ष 2015,2016, 2023 मे रासूका के तहत कार्यवाही की भी गई है।







आपराधिक रिकार्ड
वाहिद उर्फ विक्की पिता साजिद खां43 साल निवासी राजीव कालोनी मस्जिद के पास हाउसिंग बोर्ड कालोनी निशातपुरा भोपाल
क्रं० अप०क्र० धारा थाना
1 252/96 457,380,IPC ऐशबाग
2 12/97 392,IPC तलैया
3 67/97 5वि.अधि ऐशबाग
4 243/97 25 ARMS ACT निशातपुरा
5 410/97 294,323,506,IPC निशातपुरा
6 437/97 294,323,506,IPC निशातपुरा
7 345/97 294,324,506,34,IPC गौतम नगर
8 578/97 25 ARMS ACT निशातपुरा
9 42/98 342,386,34, निशातपुरा
10 284/98 294,323,506,IPC निशातपुरा
11 302/98 8/20 NDPS निशातपुरा
12 21/99 394,397,IPC 27 ARMS ACT गौतम नगर
13 22/99 8/20 NDPS गौतम नगर
14 37/99 307,34 भादवि निशातपुरा
15 202/00 25 ARMS ACT ऐशबाग
16 248/00 25 ARMS ACT निशातपुरा
17 3/01 294,506 भादवि निशातपुरा
18 863/10 294,323,506,34 IPC निशातपुरा
19 37/11 294,452,323,506,34 IPC निशातपुरा
20 117/12 341,294,323,364ए,506,34 भादवि गौतमनगर
21 609/14 294,323,452,324,506,34 IPC निशातपुरा
22 693/14 307,34 IPC निशातपुरा
23 802/14 307,294,34 IPC निशातपुरा
24 32/15 25,27 A.Act निशातपुरा
25 617/16 307,34 भादवि निशातपुरा
26 668/19 25,27 आर्म्स एक्ट कोतवाली होशंगाबाद
27 527/20 294,323,327,452,506 भादवि हबीबगंज
28 529/20 25 आर्म्सएक्ट हबीबगंज
29 863/20 34 (1) 49 कआबकारीएक्ट टीटीनगर
30 979/20 294,427,506,34 भादवि निशातपुरा
31 173/22 294,323,506 भादवि गांधीनगर
32 108/22 147,148,149,307 भादवि 3/25, 4/25 आर्म्स एक्ट थाना असनावर जिला झालावाड राजस्थान
33 59/23 110(ई) जाफौ निशातपुरा
34 361/23 307,34 भादवि अरेरा हिल्स

Vijay Vishwakarma

Vijay Vishwakarma is a respected journalist based in Bhopal, who reports for Goodluck Media News. He is known for his exceptional reporting skills and extensive knowledge of the region. With a keen eye for detail and a passion for uncovering the truth, he has earned a reputation as a reliable and trustworthy source of news.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button