प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा रक्तदान किया आज

जिला न्यायालय भोपाल में हुआ रक्तदान शिविर का आयोजन, कुल 38 यूनिट रक्तदान हुआ
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा सर्वप्रथम रक्तदान किया गया

माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला न्यायालय परिसर भोपाल में प्रातः 10ः00 बजे रक्तदान शिविर का शुभारंभ मां सरस्वती जी एवं महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। रक्तदान शिविर के शुभारंभ अवसर पर श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री कमल जोशी, विशेष न्यायाधीश, श्री एस.पी.एस. बुन्देला, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला अभिभाषक संघ भोपाल के अध्यक्ष श्री पी.सी. कोठारी , श्री अभय सिंह जिला विधिक सहायता अधिकारी सहित सम्माननीय न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण एवं न्यायालयीन कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर मंे श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं श्री कमल जोशी, विशेष न्यायाधीश द्वारा सर्वप्रथम रक्तदान किया गया। रक्तदान करने के उपरांत माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि ‘‘पीड़ित मानवता की सेवा के उद्देश्य से सबको रक्तदान करना चाहिए’’, ‘‘रक्तदान महान पुण्य का कार्य है’’। हमारे द्वारा किए गए रक्तदान से कईं जिंदगियों को बचाया जा सकता है।
उक्त रक्तदान शिविर में न्यायाधीशगण, न्यायालयीन एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण, अधिवक्तागण एवं अन्य आमजन सहित न्यायाधीशगणों के पारिवारिक सदस्यों के द्वारा भी रक्तदान किया गया। रक्तदान करने के पूर्व समस्त रक्तदाताओं की हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच सहित डॉक्टर द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
उक्त रक्तदान शिविर भोपाल मेमोरियल अस्पताल के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमे भोपाल मेमोरियल की ओर से डॉं. सीमा नावेद (मेडिकल आफिसर ), इश्तिआक अहमद, कल्पना अग्रवाल एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे ।
