परशुराम जयंती 22/4/23 के अवसर पर गुफा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रातः-08ः00 बजे से यातायात डार्यवसन रहेगा

‘‘ सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा’’
दिनांक-22.04.2023 को परशुराम जयंती के अवसर पर गुफा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रातः-08ः00 बजे से आवश्यकतानुसार यातायात डार्यवसन व्यवस्था निम्नानुसार रहेगीः-
यातायात दबाव मार्ग-
तोप तिराहा से गुुफा मंदिर की ओर, लालघाटी चैराहा से हलालपुर बस स्टेण्ड की ओर, लालघाटी चैराहा से व्हीआईपी गेस्ट हाउस की ओर एवं लालघाटी से विजय नगर, दाता कालोनी की ओर मार्ग पर यातायात का दबाव रहेगा।
सभी प्रकार के लोकपरिवहन, मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहनों का उक्त मार्गों पर आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
वैकल्पिक मार्गः-
पुराने शहर से एयरपोर्ट, गांधी नगर की ओर आवागमन करने वाले वाहन गांधी नगर तिराह, नयी जेल रोड़, करोद होकर आवागमन कर सकेगें।
नये शहर से सिहोर,एयरपोर्ट की ओर आवागमन करने वाले वाहन भारत माता चैराहा, भदभदा चैराहा, नीलबड़ तिराहा, नाथू बरखेडा रोड होकर आवागमन कर सकेगें।
यात्री बसों का आवश्यकतानुसार डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा-
गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुरा बायपास, खजूरी बायपास, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी। इन बसों का हलालपुर बस स्टैण्ड से शहर की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ।
आम जनता से अनुरोध है कि उपरोक्तानुसार डार्यवर्सन व्यवस्था का उपयोग कर यातायात व्यवस्था में सहयोग करें । किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।
‘‘नगरीय यातायात पुलिस की ओर से सभी नगर वसियों को परशुराम जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं’’

नोट-किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नं. 0755-2677340, 2443850 पर सम्पर्क करें।