
अंतरराष्ट्रीय पहलवान गेसू राहंगडालें ने समर कैंप के बालक/बालिका पहलवानों को दियाआशीर्वाद

भोइपुरा स्थित अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल भोपाल मैं विगत 1-मई से चल रहे कुश्ती के समर कैंप मैं बालक-बालिका पहलवानों को अपना आशीर्वाद देने अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल की अनेकोंबार की राष्ट्रीय पदक विजेता अंतर्राष्ट्रीय पहलवान गेसू रहंगडाले B.S.F. में जॉब लगने के उपरांत वहां कि ट्रेनिंग पूरी करने के पश्चात भोपाल पहली बारआने पर अपने कुश्ती सेंटर अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल ग.उ.म. में (समर कैंप के बच्चों को आशीर्वाद देने पहुंचिं)
इस अवसर पर अखाड़े के संचालक विश्वामित्र अवॉर्डी शाकिर नूर,अंतरराष्ट्रीय कुश्ती कोच विक्रम अवॉर्डी फा़तमा बानो एवं अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल के सहायक कोच अब्दुल उमेर ,लालू उस्ताद आदि सहित अखाड़े के बालक/बालिका पहलवानों ने गेसू राहंगडाले का पुष्प मालाओं से स्वागत किया
अखाड़ा ट्रेनिंग स्कूल भोइपुरा भोपाल

