मध्य प्रदेश
सावन का पहला सोमवार, और महाकाल मंदिर मैं श्रद्धालुओं की भीड़

उज्जैन मध्य प्रदेश
सावन का पहला सोमवार महाकाल मंदिर मैं श्रद्धालुओं की भीड़ बड़ी संख्या में उमड़ी

सावन का पहला सोमवार महाकाल मंदिर भस्म आरती के दर्शन के लिए व्यवस्थाएं की गई
बता दें कि देर रात से लगी श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतार जिन्हें भस्म आरती दर्शन की परमिशन नहीं मिली बोलो चलित भस्म आरती में सम्मिलित हुए
ऐसे हजारों महाकाल के भक्तों ने श्रद्धालुओं ने भस्म आरती के दर्शन लाभ लिया
मंदिर के चारों ओर निर्माण कार्य के चलते बारिश में कीचड़ और फिसलन जैसी छुट मोट इक्का-दुक्का घटनाएं हुई
महाकाल मंदिर के चारों ओर भक्ति माया माहौल रहा सावन सोमवार का चढ़ा रंग पालकी दर्शन के लिए शाम होने का इंतजार
